इटारसी। नयायार्ड (new yard)रोड पर राज टॉकीज के पास बरसों पुरानी पुलिया (puliya)क्षतिग्रस्त हो गई है। इस बदहाल पुलिया से जहां आवागमन(traffic) भी बाधित होता है वहीं शहर की सुंदरता में यह बदहाल पुलिया दाग बनकर शहर की सूरत खराब करती है। इस बदहाल पुलिया की सूरत संवारने का काम इटारसी(itarsi )नगर पालिका ने गुरुवार 22 जून से चालू करने का मन बना लिया है। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने इस पुलिया का काम चालू होने से पहले मौके का निरीक्षण किया। पुलिया निर्माण कार्य के साथ ही पुलिया का चौड़ीकरण भी होगा। यह पुलिया अब 10 फीट की जगह 20 फीट की बनाई जाएगी। पुलिया निर्माण के चलते यह रोड 6 दिन के लिए 22 जून से 27 जून तक बंद रहेगा। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पुलिया निर्माण का निरीक्षण कर ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही।। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि इस बदहाल पुलिया की सूरत सुधारना बहुत आवश्यक है। नपा ये काम प्राथमिकता से समयावधि में कराएगी। बड़े वाहन चालको से अनुरोध है कि वह इस रोड से इटारसी में प्रवेश ना करें। नगर पालिका अध्यक्ष चौरे ने कहा कि डोलरिया थाना में पत्र लिखकर पुलिस से निवेदन किया है कि डोलरिया से इटारसी की ओर बड़े वाहनो का प्रवेश बंद कराएं। इसके अलावा छोटे वाहन डोलरिया रोड से बूढ़ी माता मंदिर बायपास रोड के जरिए प्रवेश करें और अन्य छोटे वाहन मेहरागांव से शहर में कर सकते हैं। इसी तरह वाहन चालक डोलरिया(dolariya)रोड से आते वक्त नाला मोहल्ला ग्वाल बाबा से बारह बंगला के रास्ते शहर में प्रवेश कर सकते हैं और बड़े वाहन ग्वाल बाबा से तरोंदा(taronda) रोड होकर जुझारपुर(jujharpur)के रास्ते इटारसी आ सकते हैं। पुलिया निर्माण कार्य चालू होने पर नयायार्ड निवासी सुरेश कुमार ने कहा कि वास्तव में पुलिया के नव निर्माण की आवश्यकता थी नगर पालिका ने पुलिया निर्माण के साथ ही उसके चौड़ीकरण का जो निर्णय लिया है उससे यार्ड क्षेत्र से आवागमन करने वाले हजारों लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।