इटारसी। नगरपालिका परिषद की शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण समिति की बैठक का आयोजन समिति सभापति नाजिया बेग की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सदस्य पार्षद अमित विश्वास, ज्योति राजकुमार बाबरिया, कन्हैयालाल मिहानी, कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी, राजेंद्र शर्मा, सतीश मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक में चर्चा का केंद्र बिंदु स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करना रहा। बैठक में समिति सदस्यों और कर्मचारियों ने काम से दूरी बना चुके स्वसहायता समूहों को आगे लाने के लिए उन्हें प्रेरित करने पर भी सहमति बनी। बैठक में नगर पालिका अधिकारियों ने सभी सदस्यों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विशेष रुप से बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में चल रहे पायलट प्रोजेक्ट की जानकारी सभापति व अन्य सदस्यों को दी गई। बताया गया कि जिन लोगों ने पीएम स्वानिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए या अधिक रुपए का लोन लिया है उन्हें पीएम स्व निधि समृद्धि योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत उनके परिवारों का डाटा तैयार किया जाना है। इस डाटा के कलेक्ट होने के बाद इन परिवारों को 8 तरह की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसमें तीन तरह की पेंशन स्कीम, वन नेशन, वन राशन कार्ड स्कीम, तमाम ऋण योजनाएं शामिल रहेंगी। एनयूएलएम के प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है जिसमें हितग्राही के परिवार की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज होगी और उसे अन्य योजनाएं ऑटोमेटिकली मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
बैठक में सभापति नाजिया बेग ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शहर के समस्त नागरिकों को उपलब्ध हो इस तरह की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं स्व सहयता समूह से जुड़े और शासन की योजनाओं का लाभ लें, यह सुनिश्चित किया जाए। समिति सदस्य ज्योति राजकुमार बाबरिया ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनकी पूरी जानकारी बैठक में सभापति और सदस्यों के सामने रखी जाना चाहिए ताकि सदस्य उन योजनाओं के संबंध में और विस्तार से चर्चा कर सकें। पार्षद और सदस्य ज्योति बाबरिया ने कहा कि इस व्यवस्था से जो थोड़ी बहुत कमी छूट रही होगी वो भी दूर की जा सकेगी। बैठक में नपा अधिकारियों ने सदस्यों को बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहर के 2913 नागरिकों को 3 करोड़ 55 लाख रुपए की लोन राशि अब तक दी जा चुकी है। 118 महिला स्व सहायता समूह को 01 करोड़ 84 लाख रुपए राशि लोन दिया गया। स्वरोजगार के लिए 311 युवाओं को 4 करोड़ 19 लाख रूपए की राशि दी गई है।
