देश के प्रसिद्ध जादूगर आनंद का 21 जून से सजेगा शहर में मायालोक, जादू की कला से करेंगे जनता का मनोरंजन….

इटारसी. इटारसी शहर में 21 जून से प्रसिद्ध जादूगर जादूगर आनंद अपनी कला से लोगो को रिझाने का काम शुरू करेंगे। जादूगर आनंद के मायालोक का मंच 21 जून से आम जनता के लिए सज जाएगा। शहर के आडिटोरियम में जादूगर आंनद का शो शुरू हो रहा है जिसको लेकर जनता में खासा उत्साह है। जादूगर आनंद अवस्थी अपनी जादुई कला के विभिन्न आयाम प्रस्तुत करेंगे। उनके शो की जानकारी लेने रोज दिन भर बच्चे ऑडिटोरियम के चक्कर अभी से काटने लगे हैं। जादूगर आनंद का शो शुरू होने से पहले सोमवार को सुबह 11 बजे नर्मदापुरम से इटारसी ऑडिटोरियम तक आंखों पर काली पट्टी बांधकर जादूगर आनंद और उनकी टीम ने बाइक चलाई। उन्होंने आंखो पर पट्टी बांधकर बाइक चलाकर लोगों को ये संदेश दिया कि हमारे पास आंखें हैं और हमे सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। उनको बाइक चलाते देखने की उत्सुकता लोगों में देखने मिली। उनकी बाइक रैली नर्मदापुरम के सुर्दशन होंडा शोरुम रसूलिया से शुरू होकर भोपाल चौराहा, रामजीबाबा समाधी, हलवाई चौक, सराफा बाजार, एकता चौक, एसपी आफिस रोड, कलेक्ट्रेड रोड, यातायात थाना, मीनाक्षी चौक, पहाडिया रोड, पवारखेड़ा, रैसलपुर, सांई कृष्णा खेड़ा, रेलवे ओवरब्रिज, शनिमंदिर पुरानी इटारसी, तहसील कार्यालय तक जाकर यूर्टन लेकर वापसी में इटारसी शहर के रेलवे ओवरब्रिज, थाना इटारसी, देना बैंक, सोनी ट्रेडर्स, 13 वीं लाइन, तालाब मोहल्ला, कल्पना ड्रेसर्स, शीतला माता, अंकुर मेडिकल, सराफा बाजार, टीए साह, चौराहा, जयस्तंभ, चौपाटी, रेस्ट हाउस के बाजू जनता टॉकिज चौराहा, कॉन्वेंट स्कूल के पीछे से पटेल सर्विस सेंटर, चामुण्डा चौराहा, श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल रोड, विश्वनाथ टॉकिज चौक, मालवीयगंज रोड, सूरजगंज चौराहा, सिंधी कालोनी, स्टेट बैंक, गांधी स्टेडियम ऑडोटोरियम् पर समाप्त हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। जादूगर आनंद की इस रैली के बाद शहर के लोगों में उनका मायालोक देखने की इच्छा और प्रबल हो गई है।