इटारसी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 सफलतम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी श्रंखला में दिनांक 22 जून 2023 को “विकास तीर्थ पर उत्सव ” कार्यक्रम के अंतर्गत नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप सिंह, सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल सहित भारतीय जनता पार्टी का पूरा संगठनात्मक नेतृत्व केसला विकासखंड के अंतर्गत सुखतवा में आयोजित किए गए कार्यक्रमों में शामिल हुआ। सांसद ने किया शिलालेख का अनावरण। सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने शासकीय महाविद्यालय सुखतवा का नामकरण वीर बिरसा मुंडा स्मृति महाविद्यालय शिलालेख का अनावरण कर किया। साथ ही सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करने के साथ ही महाविद्यालय में ओपन जिम का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रस्तावना भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र दीक्षित ने रखी। महाविद्यालय की प्राचार्य मधु तलरेजा ने कॉलेज का वृत निवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने समूचे केसला विकासखंड में किए गए विकास कार्यों एवं महत्वपूर्ण उपलब्धियों का वर्णन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया एवं विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। सांसद ने शिक्षा को बताया विकास की सीढ़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन में बदलाव लाने में शिक्षा बड़ी भूमिका निभाती है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पर पूरा ध्यान देना चाहिए। सांसद ने सुखतवा महाविद्यालय सहित समूचे केसला ब्लॉक के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही महाविद्यालय परिसर में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने केसला विकासखंड में शिक्षा के वातावरण को और सकारात्मक बनाने के लिए समुचित निर्देश देते हुए क्षेत्र के विकास में सभी जनप्रतिनिधियों से जुट जाने का आह्वान किया। ये रहे कार्यक्रम में मौजूद। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष पारेख, केसला जनपनद के अध्यक्ष गंगाराम कलमें, जिला पंचायत सदस्य सीमा कास्दे, कार्यक्रम के जिला प्रभारी संदेश पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष अनिल बुंदेला, कल्पेश अग्रवाल, जिला मंत्री उमेश पटेल, मीडिया प्रभारी राजा तिवारी, जनपद पंचायत सिवनी मालवा के पूर्व अध्यक्ष मृगेंद्र सिंह मंडलोई, वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवीर राजपूत, पार्षद शिवकिशोर रावत, डॉ विशाल सिंह बघेल, राममोहन राजपूत, मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, सुशील वरकडे, वरुण रघुवंशी, मंडल महामंत्री अजय बाजपेई, वरिष्ठ नेता प्रमेश मालवीय, राम किशोर यादव, अशोक साहू, सुनील राठौर, दीपक मालवीय, अमित यादव, अंकित यादव, सानू राठौर, राधेश्याम राठौर, महेश यादव, शिवनाथ यादव, बनवारी राठौर, सुनील बाबा ठाकुर, विनोद केवट, रुपेश मालवीय, अजय साहू, महाविद्यालय की प्राचार्य मधु तलरेजा, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, जनपद सीईओ वंदना कैथल, बीईओ आशा मौर्य सहित विकासखंड के अधिकारी उपस्थित थे।