नर्मदापुरम। नर्मदापुरम (narmdapuram) नगरपालिका परिषद शहर में विकास कार्यों को लेकर तमाम दावे कर रही हूं मगर परिषद के ही सदस्य ही परिषद के दावों की हवा निकाल रहे हैं। शहर के वार्ड 30( ward) की एक महिला पार्षद के नगरपालिका कार्यालय में ही धरने पर बैठने के घटनाक्रम ने नपा के जिम्मेदारों के हर वार्ड में काम किए जाने के दावों के पीछे का सच उजागर कर दिया है। महिला पार्षद ने करीब 20 मिनिट तक धरना देकर अपनी ही परिषद को कटघरे में खड़ा कर दिया हालांकि बाद नपा के जिम्मेदार अधिकारियों की समझाइश के बाद वे धरने से उठ गई। नर्मदापुरम नगरपालिका में बुधवार को कार्यालय खुलने के बाद काम शुरू ही हुआ था कि अचानक वहां वार्ड 30 की पार्षद(member of council) रेखा यादव आ पहुंची। वे उनके वार्ड पिछले कई दिनों बिजली(electricity), पानी, सड़क(road), नाली और प्रधानमंत्री आवास योजना(pradhanmantri awas yojna) से जुड़े हितग्राहियों के काम नहीं होने से गुस्से में थी। कार्यालय में आने के बाद उन्होंने चैनल गेट के पास ही अचानक धरना प्रदर्शन चालू कर दिया। परिषद के सदस्य के नर्मदापुरम नगरपालिका के खिलाफ धरने पर बैठने के घटनाक्रम ने नगरपालिका के गलियारों में सनसनी फैला दी महिला पार्षद के धरने पर बैठे होने की सूचना मिलने पर नगरपालिका में इंजीनियर दीक्षा तिवारी, महेंद्र तोमर, और कार्यालय अधीक्षक प्रशांत जैन ने पार्षद को बड़ी मुश्किल से चर्चा के लिए मनाया। महिला पार्षद का कहना था कि उनके वार्ड में कोई भी काम नहीं किया जा रहा है बस आश्वासन ही मिल रहे हैं। इसलिए धरने पर बैठकर अपनी आवाज उठाना पड़ा। नपा के अधिकारियों की मान मन्नवल के बाद महिला पार्षद उनसे चर्चा करने को राजी हुई। अधिकारियों ने करीब 30 मिनिट तक उनकी समस्याओं को सुना और उनके जल्द निराकरण करने की बात कही। अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने धरना फिलहाल स्थगित कर दिया है
इनका कहना है
हम निर्दलीय पार्षद हैं। हमारे वार्ड की पांच मुख्य समस्या हैं जिनके निराकरण के लिए नगरपालिका को कई बार बोल चुके हैं मगर अधिकारी कर्मचारी ध्यान ही नहीं देते हैं। परेशान होकर धरने का कदम उठाना पड़ा। उन्होंने जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है अगर हमारी समस्याएं दूर नहीं होती हैं तो हम फिर सख्त कदम उठाने पर मजबूर होंगे। रेखा यादव, पार्षद वार्ड 30
परिषद के सभी साथी सम्मानित सदस्य हैं। कामों को लेकर कोई भेदभाव नही किया जा रहा है। हमारी साथी पार्षद की जो भी समस्या है उन्हे हम जल्द दूर कराने का काम करेंगे। नीतू यादव, नपाध्यक्ष नर्मदापुरम