पूर्व पार्षद राजकुमार भावसार पर थाने में दर्ज हुआ केस, नगरपालिका के पानी टैंकर के चालक पर हाथ उठाना पड़ा महंगा…

इटारसी। पूर्व पार्षद नेहरूगंज(nehruganj) निवासी राजकुमार भावसार (rajkumar bhavsar)पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं में मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। धारा 294, 353, 332, 186, 506 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है। राजकुमार भावसार ने नगरपालिका के जलकार्य विभाग के कर्मचारी, (टैंकर tanker)चालक पन्नालाल कुशवाह के साथ पानी वितरण के दौरान मारपीट की थी। इस मामले में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे(pankaj chourey) ने गंभीर घटना मानकर एफआईआर दर्ज करवाई है और कड़ी प्रतिक्रिया जारी की है। पन्नालाल कुशवाहा ने पुलिस थाने में एफआईआर में कहा है कि वह नेहरूगंज में स्वराज ट्रेक्टर एम.पी.25AJ7173 से पानी का टैंकर वार्ड क्र० 27 में जनता को पानी बाटने गया था। पुराना सैलटैक्स ऑफिस रोड चामुंडा चौराहा के पास लगभग दोपहर 12:06 बजे मैं टैंकर से वार्ड की जनता को पानी बाट रहा था तभी राजकुमार भावसार पिता सुन्दरलाल भावसार नामक व्यक्ति ने आकर मुझे पानी बाटने से मना किया, तो मैने कहा मैं नगर पालिका की तरफ से पानी बाटने आया हूं तो राजकुमार भावसार उसे गाली दी। कहने लगा कि तू मुझे नहीं जानता अगर दुबारा तेरा टेंकर इधर दिखा तो मैं तुझे जान से मार दूंगा और मारपीट की।
मेरी कालर पकड कर मुझे ट्रेक्टर से खींच लिया और नीचे उतारकर मुझे दोनो गालो पर हाथ से चांटे मार दिया। गाल पर चोट लगने से मेरा गाल दर्द कर रहा है। इसके बाद मुझे धक्का देकर बोला की यह आगे से पानी बाटने आया तो तुझे गोली मार दूंगा।
नगरपालिका अध्यक्ष पहुंचे थाने:
घटना की जानकारी मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे पार्षद साथियों के साथ थाने पहुंचे और थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। इस दौरान सभापति के प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, जिम्मी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, शुभम गौर सहित अन्य मौजूद थे।

इनका कहना है
नगरपालिका कर्मचारी के साथ मारपीट हुई थी, यह गंभीर विषय है, इसलिए हमने संबंधित व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराई है। मेरा ऐसे सभी उपद्रवी तत्वों से सीधे तौर पर कहना है कि नगरपालिका कर्मचारी- अधिकारियों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता और मारपीट की घटना यदि कोई करता है तो इससे मैं सीधे तौर पर मेरे साथ घटना की चेष्टा करना मानूंगा। संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात मैं नपा कर्मचारियों अधिकारियों के पालक के तौर पर जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं।
पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी