इटारसी। नगरपालिका परिषद की पहली बैठक 14 अक्टूबर को होना है और इस बैठक से पहले कांग्रेस ने होम वर्क के लिए काँग्रेस पार्षदों की बैठक नेता प्रतिपक्ष रफतजहाँ सिद्दीकी के बुलावे पर पुरानी इटारसी में पार्षद नारायण ठाकुर के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस के सभी पार्षदों को भी बुलाया गया था। बैठक में कांग्रेस के वे चेहरे भी शामिल हुए जिन्होंने नपाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस को किनारा करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया था। कांग्रेस संगठन के नेताओ ने कांग्रेस समर्थित पार्षदों के साथ ही उन तथाकथित कांग्रेसी पार्षदों को साथ लेकर परिषद के सम्मेलन में भाजपा की घेराबंदी की योजना बनाई है। अब कांग्रेस के इस होमवर्क का कितना असर उन चेहरो दिखेगा ये परिषद के सम्मलेन में जल्द ही नजर आएगा। कांग्रेस संगठन की इस बैठक में नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने उपस्थित पार्षदों को बैठक की रूपरेखा व विषय वस्तु की जानकारी दी। राठौर ने नगरपालिका परिषद की साधारण सभा की बैठक में शामिल एजेंडे पर विस्तृत चर्चा की गयी और उनके बारे में गहराई से समझाया। बैठक में अलग-अलग विषय पर नेता प्रतिपक्ष रफ्तजहाँ सिद्दीकी,पार्षद वन्दना ओझा, रमा चंद्रवंशी, अंजली कलोसिया,नारायण सिंह ठाकुर,धर्मदास मिहानी,अमित कापरे, संजय ठाकुर,दिलीप गोस्वामी,कन्हैयालाल मिहानी, तुलसा वर्मा, मीना साहू,गीतांजली चौधरी ने अपने विचार रखे व सुझाव दिये। काँग्रेस पार्षदों ने नपाध्यक्ष् पंकज चौरे व मुख्य नगर पालिका अधिकारी के प्रति असंतोष जताते हुए कहा कि वार्ड में समस्याओ पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड में अनेक कार्य अधूरे पड़े हैं। जिन्हें प्राथमिकता पर पूरे किए जाने चाहिये। बैठक में भ्रष्टाचार ,घटिया निर्माण व फिजूलखर्ची, बेवजह के प्रस्ताव पर भी परिषद में विरोध करने पर सहमति बनी। सभी पार्षदों ने कहा कि पहले तो नंपाध्यक्ष् ने जो घोषणा की थी कि दस लाख रुपए तक की निधि पार्षदों के द्वारा चिन्हित विकास कार्यों के लिए आवंटित की जाएगी, उस पर बात की जायेगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय,इरशाद अहमद सिद्दीकी मुन्ना भाई,राहुल वर्मा,मनीष चौधरी, अभिषेक साहू,प्रमोद कलोसिया,अभिषेक ओझा,दयाल लालवानी सहित अनेक काँग्रेसजन उपस्थित थे।
इनका कहना है
नपाध्यक्ष चुनाव के बाद परिषद की ये पहली बैठक है। सभी कांग्रेसी पार्षदों को बैठक में बुलाकर एजेंडे के सम्बंध में चर्चा की गई है। सभी पार्षद एकजुटता के साथ भृष्टाचार के मुद्दों पर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
राजकुमार उपाध्याय केलू, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता
पुरानी बातों पर जाने से कोई मतलब नही है। हमारे सभी कांग्रेसी पार्षद एकजुट हैं। उनकी बैठक बुलाकर जनहित से जुड़े मुद्दों पर समर्थन देने और फिजूलखर्ची व भृष्टाचार से जुड़े विषयो पर पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज कराने के लिए कहा है। सभी साथियों ने इस पर सहमति भी प्रदान की है।
पंकज राठौर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष