युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित, प्राचार्य बोले प्रतिभा निखारना हम सबकी जिम्मेदारी…

इटारसी// शासकीय कन्‍या महाविद्यालय में युवा उत्‍सके समापन अवसर पर प्रश्‍नमंच, स्किट और एकांकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि अधिक से अधिक छात्राओं को सभी विधाओं में भाग लेना चाहिए क्‍योकि इसी मंच के माध्‍यम से ही वह अपने व्‍यक्तिव का विकास कर सकती है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय आर्य ने कहा कि आज के युवा ही आने वाले कल के भविष्‍य है, इस मंच के माध्‍यम से वह अपनी प्रतिभा को बाहर लाकर महाविद्यालय, जिला, विश्‍वविद्यालय एवं राज्‍य का नाम गौरवान्वित कर सकते है। युवा उत्‍सव समापन अवसर पर प्राचार्य द्वारा विजयी छात्राओं को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। महाविद्यालय स्‍तर पर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त छात्राऐं जिला स्‍तर कि विधाओं में भाग लेंगी। प्रश्‍नमंच प्रतियोगिता में विजेता मेघा निकम, प्रिया मालवीय, प्रतिमा लकरा रही। स्‍किट प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान हेमा पटैल एवं समूह रही। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्‍थी, एके परोचे, अमित कुमार, रविन्‍द्र चौरसिया, स्‍नेहान्‍सु सिंह, डॉ. संजय आर्य, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्‍ट, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्‍ता, डॉ. श्रद्धा जैन, हेमंत गोहिया, तरूणा तिवारी, क्षमा वर्मा, रश्मि मेहरा, प्रिया कलोसिया आदि मौजूद थे।