मावा की खेप बुलाने वाले एजेंट से पूछताछ में हो सकता है दुकानदारों के नामों का खुलासा, उन पर भी दर्ज हों प्रकरण…

इटारसी। राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन के पार्सल आफिस से करीब पौने 2 लाखनरुपए का कथित नकली मावा जब्त किया है। यह मावा दीपावली के लिए आने का अनुमान है जो ट्रेन से इटारसी के किसी एजेंट ने मंगाया था और इस माल को सिवनी मालवा भेजने जाने की भी तैयारी थी। मावा जब्त करने के साथ प्रशासन को इस मामले को यहीं ठंडा नही होने देना चाहिए बल्कि एजेंट पर मामला दर्ज कर उन दुकानदारों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करना चाहिए जिन्होंने आमजन की सेहत को खतरे में डालने चंद रुपयों के लालच में ये मावा ऑर्डर किया था। हालांकि अभी तक एजेंट पर किसी तरह की कोई कार्रवाई प्रशासन ने क्यों नही की ये भी बड़ा सवाल है। जानकारी के अनुसार उच्च स्तर से सूचना मिली थी कि इटारसी में नकली मावा की खेप उतरी है, जो यहां किसी सुरेन्द्र नाम के एजेंट ने मंगाया था। मावा का वजन साढ़े पांच क्विंटल बताया गया है। यह मावा दीपावली पर मिठाई बनाने के लिए मंगाया था जो सिवनी मालवा और इटारसी में खपाया जाना था। यह नकली मावा रेलवे के पार्सल आफिस में रखा था जो साढ़े पांच क्विंटल है और पचास-पचास किलो की कट्टियों में था। सूचना मिलने पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के निर्देश पर राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जाकर नकली मावा की 11 कट्टी बरामद की है। जब्त मावा की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बतायी जा रही है। इस मामले में एसडीएम एमएस रघुवंशी ने कहा कि मामले में जांच करा रहे है। जो भी इस मामले में लिप्त हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।