झोलाछाप डॉक्टर से 2 बार लगवाए इंजेक्शन, चली गई मरीज की जान…

इटारसी// सिवनी मालवा में एक बच्चे की डॉक्टर की लापरवाही से जान जाने का मामला ठंडा भी नही हुआ था कि अब एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद तवानगर निवासी मरीज की जान जाने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर को इसका जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार तवानगर निवासी 45 वर्षीय बलिराम नागवंशी ने घबराहट होने पर बुधवार शाम को तवानगर के डॉक्टर दीपक यादव से उपचार कराया था। मरीज को कथित डॉक्टर ने रात में एक इंजेक्शन एवं सुबह भी इंजेक्शन दिया था। इंजेक्शन लगाने के बाद दोपहर 12 बजे हो गई अचानक मरीज की मौत हो गई तो घर मे हड़कम्प मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने किया मर्ग कायम। तवानगर थाना प्रभारी सुनील घावरी के अनुसार पीएम रिपोर्ट के आधार पर कराई जाएगी जांच। परिजनों का कथित आरोप है कि डॉक्टर के गलत इलाज देने के बाद मरीज की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी।