जरूरतमंदो के चेहरों पर मुस्कान लायेगा इटारसी नपा का RRR प्रोजेक्ट, स्वच्छता अभियान को भी मिलेगी ताकत..

  इटारसी। आपके हमारे घरों में कई वस्तुएं ऐसी होंगी जो हमारे लिए अनुपयोगी हैं या सरल शब्दों में कहें तो कबाड़ से ज्यादा कुछ नही हैं, अब ऐसी ही चीजों से सैकड़ों जरूरतमंदो के चेहरों पर मुस्कान लाई जा सकेगी। जरूरतमंदों की इस जरूरत को पूरा करेगा नपा का थ्री आर सेंटर जिसकी शुरुआत नगरपालिका प्रशासन ने की है। नगर पालिका ने गांधी वाचनालय मे शुक्रवार से थ्री-आर सेंटर का शुभारंभ किया है। ऐसे सेंटर वार्डों में भी प्रारंभ करने की नगर पालिका की योजना है।
गांधी वाचनालय में नगर पालिका परिषद इटारसी ने थ्री-आर सेंटर प्रारंभ किया। परिवर्तन संस्था और मेहरा समाज महासंघ ने फिलहाल यहां कुछ ऐसी चीजें जमा की हैं, जो जरूरतमंदों के काम आ सकती हैं। ऐसी चीजें जो आपके लिए बेकार हों, लेकिन दूसरों के काम आ जाएं उन्हें नागरिक यहां जमा कर सकते हैं। फिलहाल यहां पुराने कपड़े, जूते-चप्पल, पुरानी किताबें और जार आदि जमा किये जा चुके हैं। नगर पालिका की यह पहल स्वच्छ सर्वेक्षण में भी मदद करेगी। जो लोग ऐसी वस्तुओं को मैदानों या खुले में फैंक देते हैं जिससे गंदगी होती है, वे यहां लाकर उन वस्तुओं को जमा कर सकते हैं। ऐसे लोग जिनके पैरों में जूते-चप्पल नहीं हैं, वे यहां से ये चीजें प्राप्त कर सकेंगे। नगर पालिका की शहर के सभी 34 वार्डों में ऐसे थ्री-आर सेंटर खोलने की योजना है, जिससे अधिक से अधिक चीजें एकत्र करके जरूरतमंदों को दी जा सकें। ऐसे सामानों में जूते-चप्पल, कपड़े, खिलौने, किताबें आदि हैं जिनको यहां जमा कराया जा सकता हैं।
इनका कहना है…
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। इसमें नागरिकों का भी सहयोग हो तो हम अपने शहर को स्वच्छता में अव्वल ला सकते हैं। थ्री आर सेंटर पर नागरिक अपनी अनुपयोगी चीजें जमा कर स्वच्छता में सहयोग दे सकते हैं।
पंकज चौरे, अध्यक्ष नपा परिषद
यह नगर पालिका का नवाचार है, इसमें नागरिकों का सहयोग मिलेगा तो निश्चित तौर पर हम शहर की स्वच्छता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे। न सिर्फ अपने यहां की अनुपयोगी वस्तुएं, बल्कि यदि अनुपयोगी वस्तुओं से कुछ बनाया हो तो वह भी दिया जा सकता है जिसे हम पार्कों में रखकर लोगों को प्रेरित कर सकते हैं। ऐसे लोगों का सम्मान भी किया जाएगा।
हेमेश्वरी पटले, सीएमओ इटारसी