शहर को सुअर मुक्त करने नगरपालिका ने बुलाई टीम, सुअर मालिकों ने टीम पर की पत्थरबाजी, 4 युवक पकड़ाए..

नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद द्वारा शहर की सड़को पर आवारा घूमने वाले सुअरो की धरपकड़ के लिए इंदौर से विशेष तौर पर सूअर पकड़ने वाला एक 28 सदस्यीय बुलाया गया। इस दल ने कोठी बाजार क्षेत्र में जैसे ही सूअर पकड़ने की मुहिम चलाई तो सुअर पालक भड़क गए और उन्होंने टीम पर पत्थरबाजी कर दी। इस पत्थरबाजी में 4 कर्मचारियों को चोटे भी आई। पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को पकड़ा है। टीम द्वारा चलाई गई मुहिम में करीब 20 सुअर पकड़े गए
नगरपालिका सेनेटरी इंस्पेक्टर कमलेश तिवारी ने बताया कि उनकी टीम कोठी बाजार मे सूअर धरपकड़ के लिए गई थी। टीम ने जैसे ही अपना काम चालू किया तो कुछ लोगों ने टीम पर पत्थर फेंकना चालू कर दिया। मौके पर मौजूद संजू लुटारे, बिरजू लुटारे, अरविंद बडगूजर को चोटे आई है। पुलिस प्रशासन ने पत्थरबाजी कर रहे 4 युवकों को मौके से पकड़ा है। नपाध्यक्ष नीतू यादव ने कहा कि नगरपालिका नर्मदापुरम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। यह अभियान बंद नही होगा। नगर पालिका अमले एवम पुलिस बल की मौजूदगी में सूअर पकड़ने वाली टीम अपना काम करेगी।
नपाध्यक्ष ने बताया कि सूअर पालको को पहले भी कई बार नोटिस दिए गए हैं। नर्मदापुरम की जनता गत कई माह से सूअरो को शहर से हटाने की मांग कर रही है । स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत आवारा पशु स्वच्छता की रैंकिंग में बाधक है। हमारा संकल्प है की हम नगरपालिका नर्मदापुरम को स्वच्छ बना कर अपनी रेंकिंग बढ़ाएंगे। अगर इसमें कोई भी बाधक बनेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।