शनिदेव जयंती पर होंगे दो दिवसीय कार्यक्रम, समिति ने कहा मंदिरों में आकर करें दान, अवैध रूप से चंदा वसूल रहे कुछ लोग..


इटारसी. न्‍याय के देवता शनिदेव की जयंती 19 मई को मनाई जाएगी। इस मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन त्रिशलानंदन गार्डन में किया गया था। पत्रकारवार्ता में शनिमंदिर सेवक एवं भक्‍तगण समिति सदस्‍यों ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी।
समिति की ओर से सतीश जोशी एवं आलोक शुक्‍ला ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें 19 मई शुक्रवार को पुरानी इटारसी शनिमंदिर पर शनिदेव जयंती मनाई जाएगी। जयंती कार्यक्रम के तहत सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। दोपहर 12 बजे पूजन, शाम 4 बजे हवन एवं आरती के बाद शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक शनि मंदिर भंडारा होगा।
20 मई को देवी जागरण
शनिदेव जयंती कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन विशाल देवी जागरण का आयोजन रखा गया है। जागरण का कार्यक्रम पुरानी इटारसी सूखा सरोवर मैदान पर होगा। भजनों की प्रस्‍तुति शुरू होने से पहले महाआरती का आयोजन होगा इसके बाद भजनों की प्रस्‍तुति होगी। मशहूर देवी जागरण समिति मां के बेटे जागरण समिति के कलाकार भजनों की प्रस्‍तुति देंगे। जागरण समिति की ओर अंबिकापुर से आई महिला भजन गायक हिना सिंह अपनी खास प्रस्‍तुति देंगी। इसके अलावा जागरण समिति के संचालक आलोक शुक्‍ला और उनकी सहयोगी कलाकार वीणा राजपूत भी भजनों की प्रस्‍तुति देंगे।

समिति घर-घर नहीं वसूलती चंदा
शनिदेव मंदिर समिति के सतीश जोशी से जब पत्रकारों ने पूछा कि शनिदेव के नाम पर वसूली होती हैं। एक ही कार्यक्रम के लिए तीन अलग-अलग गुट चंदा वसूल करते हैं। इस पर जोशी ने कहा कि कुछ अनाधिकृत व्‍यक्ति इस तरह की वसूली कर रहे हैं यह सही नहीं है। जोशी ने कहा कि मंदिर समिति घर-घर जाकर चंदा या दान राशि नहीं मांगती है। जिसे भी चंदा देना होता है वह मंदिर में आकर चंदा देता है। भक्‍तगणों से निवेदन है कि जो लोग घर-घर पहुंचकर चंदा वसूली कर रहे हैं उन्‍हें चंदा या दान राशि या कुछ भी दान नहीं दें मंदिर में आकर ही दान करें जिससे अवैध वसूली पर विराम लग जाएगा। अवैध चंदा वसूली हर साल होती है इस बार भी दो-तीन गुटों ने 5 लाख रुपए का चंदा वसूल लिया है। यदि भक्‍त गण मंदिरों में आकर दान देना शुरू कर दें तो अवैध चंदा वसूली अपने आप ही समाप्‍त हो जाएगी।
न्‍यू बस स्‍टैंड के पास मंदिर में भी होंगे आयोजन
शनि जयंती पर न्‍यू बस स्‍टेंड पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज सिंह राजपूत ने बताया कि न्‍यू बस स्‍टेंड मंदिर पर पूजा अर्चना हवन के बाद शाम को भंडारा कार्यक्रम आयोजत किया गया है। उन्‍होंने कहा कि इस मंदिर पर भी कुछ लोग अवैध रूप से कब्‍जा करना चाहते हैं।