जल सप्लाई के लिए सड़कों पर दौड़ेंगे विधायक निधि से तैयार 4 नए टैंकर, इन्हें मिलाकर शहर में पानी सप्लाई के लिए हो गए 18 टैंकर….

इटारसी। गर्मी में शहर के उन इलाकों में जहां पानी सप्लाई में दिक्कत आ रही है, लोगों को आसानी से पानी उपलब्ध कराने की मंशा से विधायक डा सीतासरन शर्मा ने जनता के लिए चार पानी के टैंकर लोकार्पित किए। विधायक निधि से करीब 6 लाख की राशि से यह टैंकर क्रय किए गए हैं।
विधायक डॉ शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर टैंकर रवाना किए। इन टैंकरों को मिलाकर अब शहर में करीब 18 टैंकर हो गए है। जलकार्य समिति सभापति गीता देवेंद्र पटेल के मुताबिक इन टैंकरों से नगरपालिका अब वार्ड नंबर 2, उत्तर बंगलिया, दक्षिण बंगलिया, सोनासांवरी नाका के जाटव मोहल्ला सहित अन्य इलाकों में आसानी से पानी सप्लाई किया जा सकेगा। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित रखना हमारी जिम्मेदारी है। शहर कें किसी भी वार्ड में पानी सप्लाई बाधित नहीं होने दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पानी उपलब्ध कराएंगे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने खा कि शहर की पेयजल सप्लाई को बेहतर करने के लिए नपा पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गर्मी में जनता को पानी के लिए परेशान नही होने दिया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, जलकार्य सभापति गीता देवेंद्र पटेल, राजस्व सभापति अमृता मनीष ठाकुर, स्वास्थ सभापति राकेश जाधव, पार्षद जिम्मी कैथवास, मनीष ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, राजकुमार बाबरिया, मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी भाजपा मयंक मेहतो, महामंत्री राहुल चौरे, गोपाल शर्मा, गोविंद मेहतो सहित अन्य मौजूद थे। इनका कहना है जलकार्य विभाग के पास जहां से भी शिकायत आ रही है हम प्राथमिकता से टैंकर भेज रहे हैं। नए और पुराने टैंकर मिलाकर कुल 17-18 टैंकर हो गए हैं जिससे अब लोगों की जरूरत पूरी करना आसान हो गया है। सुकून की बात ये है कि अभी पूरे शहर में पानी सप्लाई की स्तिथि ठीक है और जहां थोड़ी दिक्कत हैं वहां हमारे कर्मचारी प्राथमिकता से जल सप्लाई दे रहे हैं। गीता देवेंद्र पटेल, सभापति जलकार्य विभाग नपा इटारसी