32 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, नए सपनों के साथ गृहस्थ जीवन में किया प्रवेश..

इटारसी। बैसाख सुधि तेरस के शुभ मुहूर्त में चौरिया कुर्मी समाज के 32 नवयुगल जोड़ों का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। नर्मदापुरम जिले की बहुसंख्यक आबादी वाले चोरिया कुर्मी समाज का बारहवां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कृषि मंडी परिसर में आयोजित हुआ। समाज के 32 जोड़ों ने 25,000 से अधिक सामाजिक जन की मौजूदगी में सामाजिक रीति-रिवाज और हिंदू धर्म संस्कृति के अनुसार एक दूजे का जीवनसाथी बनने की कसम खाई। चोरिया कुर्मी समाज संगठन के बैनर तले यह विराट सामाजिक कार्यक्रम बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम समस्त दूल्हे राजाओ की बारात धोखैडा नहर के पास प्रिंस गार्डन में बनाए गए जनवासे से गाजे- बाजे के साथ निकाली गई जो राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए विवाह स्थल कृषिउपज मंडी प्रांगण पहुंचकर समाप्त हुई। मुख्य द्वार पर समाज के युवा संगठन ने बारात की अगवानी की एवं द्वारचार किया। दोपहर 12:00 बजे से पाणीग्राहण संस्कार प्रारंभ हुआ जिसमें विद्वान आचार्य पंडित मुरारी उपाध्याय एवं रवि शर्मा के नेतृत्व में 21 ब्राह्मणों के समूह ने करीब 3 घंटे में कन्यादान, सात फेरे एवं पैर पखराई सहित विवाह की सभी रस्में पूर्ण करवाई‌। इस दौरान समाज संगठन द्वारा मंगलसूत्र एवं बिछिया सहित घर गृहस्थी का अनेक सामान जोड़ों को भेंट किया गया। संगठन के अलावा वर-वधू के परिजनों व‌ रिश्तेदारों ने भी अनेक प्रकार के उपहार प्रदान किए। इसके पश्चात वरमाला एवं आशीर्वाद समारोह हुआ जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने एक- दूसरे को जयमाला पहनाकर नए सांसारिक जीवन में कदम रखा। इस अवसर पर समाज संगठन द्वारा सभी नव युगल जोड़ों को श्रीरामचरितमानस एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र गोपाल मलैया, जनपद सदस्य मनोज चौधरी, दुर्गेश चौधरी काजलखेड़ा एवं महेश पटेल पाजरा आदि ने भी नवयुगल जोड़ो को बर्तन सहित समस्त अनेक घरेलू सामग्री भेट की। इस अवसर पर नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, नेता प्रतिपक्ष रफतजहां सिद्दीकी, पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धरमदास मिहानी, राजपूत समाज से भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह सोलंकी, यादव समाज से मधुसूदन यादव, कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गौर, अरुण गालर आदि प्रतिनिधियों सहित चोरिया कुर्मी समाज के 25,000 से अधिक सामाजिक जन मौजूद थे। चौरिया कुर्मी समाज संगठन अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया।