इटारसी। इटारसी के रहने वाले और एक निजी स्कूल का संचालन करने वाले नटवर पटेल की खाटू श्याम से ऐसी लगन लगी कि अब वे साथियों के सहयोग से इटारसी में ही भव्य खाटू श्याम मंदिर का निर्माण कराने जा रहे हैं। बाबा श्याम के प्रति उनकी आसक्ति विदिशा में बने हुए बाबा श्याम के मंदिर में दर्शन करने जाने से हुई। सबसे चौकाने वाली बात ये है कि नटवर पटेल आज तक राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर भी दर्शन करने नहीं गए हैं बावजूद इसके उन्हें बाबा श्याम का भव्य मंदिर बनाने की लगन लगी है।
0.67 एकड़ में बनेगा भव्य मंदिर इटारसी के पास पीपलढाना गांव में स्कूल संचालक नटवर पटेल की पैतृक जमीन है। उन्होंने उस जमीन में से करीब 2.67 एकड़ भूखंड मंदिर निर्माण के लिए आवंटित किया है। इस भूखंड में से करीब 0.67 एकड़ में मंदिर का निर्माण किया जाएगा। बाकी की जगह सत्संग केंद्र के रूप विकसित की जाएगी।
करीब डेढ़ करोड़ से बनेगा मंदिर नटवर पटेल बताते हैं कि बाबा श्याम के इस दरबार को बनाने में उन्हें पारिवारिक अग्रज पार्षद शिवकिशोर रावत, पवन चौहान, आलोक तिवारी, गुड्डू चौधरी, मनोज पटेल, मनोज महल सहित अन्य साथियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उनकी हौसलाअफजाई और सहयोग से ही इतना भव्य मंदिर बनाने की हिम्मत कर पाए है। जानकारी के मुताबिक बाबा श्याम के इस मंदिर निर्माण पर करीब डेढ़ करोड़ का खर्च आएगा।
नर्मदापुरम संभाग का इकलौता मंदिर नर्मदापुरम संभाग में बाबा खाटू श्याम का मंदिर कहीं भी नहीं है इस लिहाज से इटारसी में बाबा खाटू श्याम का मंदिर बनाया जाना एक बड़ी पहल साबित होगा क्योंकि बाबा श्याम के मानने वाले बड़ी तादाद में सुबह में है इसके अलावा आसपास के अन्य जिलों में भी बाबा श्याम को मानने वाले बड़ी संख्या में निवासरत है इटारसी में मंदिर का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को आवागमन में भी सुविधा रहेगी क्योंकि इटारसी जंक्शन पर 24 घंटे चारों दिशाओं से ट्रेनों का आवागमन होता है