इटारसी। इटारसी नगरपालिका ने पुरानी इटारसी के वार्ड 1 में पिछले दो दशक से चल रहे सूखे की समस्या को दूर करने का बड़ा काम करने में सफलता हासिल कर ली है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन नगरपालिका इटारसी ने वार्ड 1 के हर घर में पाइप लाइन से पानी पहुंचाकर आम जनता की समस्या को जल्द दूर करने के संकेत भी दे दिए है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड में पहुंचकर पानी पहुंचाने की शुरुआत की। वे वार्ड की उस अंतिम चर्च गली में मौजूद अंतिम घर तक पहुंचे जहां पानी लगभग 20 वर्षों में नहीं पहुंचा था, जबकि पाइप लाइन मौजूद थी। इसी तरह सतपुडा कॉलोनी में मंदिर के पास भी पहुंचकर अंतिम नल में पानी सप्लाई चेक की। इस दौरान स्थानीय पार्षद दिलीप गोस्वामी उनके साथ थे। नगरपालिका अध्यक्ष ने यहां तीन घंटे पैदल चलकर पानी सप्लाई की टेस्टिंग की।
लगातार रखा योजना पर फोकस
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने वार्ड 01 में किसी भी तरह से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए थे, उन्होंने यहां की जनता से वादा किया था। उसे पूरा करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे व जलकार्य विभाग की टीम संजय दुबे, रविंद्र जोशी, राजा मालवीय के साथ कार्ययोजना बनाई और तय किया कि वीर सावरकर मैदान (सूखा सरोवर) में मौजूद पानी की टंकी से वार्ड एक को जोडा जाएगा और यहां से वहां पानी सप्लाई की जाए। नपाध्यक्ष चौरे ने बताया कि इस कार्य को करने में लगभग डेढ माह का वक्त लगा। इस दौरान योजना पर पूरा फोकस रखा गया।उल्लेखनीय है कि वार्ड 01 में भूमिगत जल नहीं है, यहां इसलिए टयूबवेल गर्मी में फेल हो जाते हैं। खुद नपा यहां 08 टयूबवेल करा चुकी है, लेकिन उनसे पानी नहीं मिलता।
ऐसे पहुंचाया पानी-
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि तीन से चार बार पानी की टंकी को पहले भरा गया। उसके बाद पाइप लाइन से जोडकर पानी सप्लाई की टेस्टिंग की गई। बहुत सी जगह पर लीकेज ऐसे मिले, जिन्हें ठीक करने के लिए इंदौर से सामान बुलाना पडा। बहुत सी जगह बॉल्व लगाए गए हैं ताकि अलग अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर पानी सप्लाई की जा सके।
पानी की टंकी भरना रही बडी चुनौती:
वीर सावरकर मैदान की पानी की टंकी वैसे तो कई वर्षों से बनी हुई है लेकिन उसमे आज तक पूरी क्षमता के साथ पानी नहीं भरा गया। पिछले वर्ष जरूर सम्पबेल बनाकर उसे भरने का प्रयास किया गया था लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ था। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इस पानी की टंकी को तवा नदी के पानी से भरवाया और पानी सप्लाई प्रारंभ की। सूत्र बताते हैं कि इस टंकी को भरने में अधिकारी असमर्थता जता चुके थे।
घर-घर पहुंचकर नपाध्यक्ष ने कहा नलों में टोंटी लगाएं
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां वार्ड 01 में घर-घर पहुंचकर नागरिकों से अपील की कि वह अपने अपने नलों में टोंटी लगाएं। उन्हें बहुत से घरों में पानी नाली में बहता हुआ मिला। नपाध्यक्ष चौरे ने जलकार्य विभाग के कर्मचारियों से कहा कि वह यहां सभी बोल दें, यदि पानी बहता हुआ मिला तो नल कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा।
मोटर सिर्फ 30 मिनिट चलाने के निर्देश:
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वह यहां सभी को बोल दें कि कोई भी व्यक्ति पानी खुलने के समय से 30 मिनिट तक ही मोटर चलाएगा, यदि इससे ज्यादा देर मोटर चलते हुए पाई गई तो मोटर जब्त करने की कार्रवाई की जाए।
कुए में पानी भरते हुए मिला परिवार:
वार्ड क्रमांक 01 में जब नगरपालिका अध्यक्ष घर-घर पहुंचकर नागरिकों से अपने अपने नलों में टोंटी लगाने का आव्हान कर रहे थे, तब एक घर ऐसा भी मिला जो नगरपालिका के पानी से अपने घर का कुंआ भर रहा था। उसने नपा की पाइप लाइन से आने वाले पानी को पाइप लगाकर कुंए में छोड रखा था। जब नगरपालिका अध्यक्ष ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने उसकी गलती मानी और कहा कि वह नल में टोंटी लगा लेगा।
टयूबवेल गर्मी में हो गए बंद-
वार्ड क्रमांक 01 में टयूबवेल से पानी सप्लाई संभव नहीं हो पाती। यहां नगरपालिका ने अलग अलग समय में 08 टयूबवेल करा दिए हैं, लेकिन गर्मी में इनसे पानी नहीं निकलता। दरअसल, जमीन में यहां पानी नहीं है।
इनका कहना है
माननीय विधायक जी, माननीय सांसद जी ने वार्ड क्रमांक 01 में जल समस्या के निदान का जो वादा किया था, उसे आज पूरा कर लिया गया। यहां पर अंतिम घर तक आज वीर सावरकर मैदान में मौजूद पानी की टंकी से पानी पहुंचा गया। आज सुबह 08 बजे से पार्षद दिलीप गोस्वामी के साथ पानी सप्लाई की इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। यहां के नागरिकों में पानी पहुंचने से उत्साह देखने को मिला। हमारी जलकार्य विभाग की टीम ने लगातार डेढ माह कडी मेहनत करके वह कार्य कर दिखाया जो कई वर्षों से सपना बना हुआ था।
पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी
वार्ड में आज वीर सावरकर मैदान में मौजूद पानी की टंकी से पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचा। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का धन्यवाद, उन्होंने बडी मेहनत करते हुए हमारे वार्ड में पानी पहुंचा दिया। आज नपाध्यक्ष के साथ यहां के नागरिकों से भी घर घर पहुंचकर अपील की कि वह घरों में टोंटी लगाएं और सिर्फ 30 मिनिट मोटर से पानी खींचे, ऐसा इसलिए ताकि आगे भी पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंच सके।
दिलीप गोस्वामी, पार्षद वार्ड क्रमांक 01
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का धन्यवाद। जहां आज पानी पहुंचा है वहां पाइप लाइन तो दो बार डल गई थी लेकिन पानी नहीं पहुंचा था। हमारे पार्षद दिलीप गोस्वामी के सहयोग से आज पानी हमारे घर के सामने तक आ पहुंचा है। आज हमने वही पानी भरा है। हमनें पहली बार पाइप लाइन में पानी देखा।
राम बाई कहार, नागरिक वार्ड 01