इटारसी। जनपद पंचायत केसला में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन 03 मई बुधवार को खेल मैदान ग्राम पंचायत केसला में किया जा रहा हैं। सामूहिक विवाह में 353 जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे और नव दंपतियों को आशीर्वाद देंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह ने मंगलवार को केसला पहुंचकर यहां कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। बेहतर आयोजन करने के निर्देश एसडीएम इटारसी, जनपद सीईओ एवं संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर सिंह ने सामूहिक विवाह के आयोजन के संबंध में मंच निर्माण, बेदी निर्माण, लाइव प्रसारण,पार्किंग एवं कानून व्यवस्था, साफ सफाई, चेक वितरण, भोजन , पेयजल, आदि की समीक्षा कर बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के जिला स्तरीय अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया हैं उनका गंभीरता से निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहें। स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करें। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम इटारसी मदनसिंह रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय फरहीन खान ,जनपद सीईओ केसला वंदना कैथल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।