नर्मदापुरम। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक ने प्रभारी शाखा प्रबंधक पिपरिया प्रमोद पुरोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेशानुसार 28 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक असामयिक बारिश से शाखा पिपरिया से संबद्ध समर्थन मूल्य केन्द्रों पर गेहूं भीगने से उक्त भीगे हुए गेहूं को सुखाकर वेयर हाउस में जमा कराने के लिए प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा मुख्य पिपरिया प्रमोद पुरोहित को सहकारी बैंक मुख्यालय द्वारा निर्देश दिये गये थे। जिसके पश्चात् 2 मई को कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार भीगे हुये गेहूं को सुखाकर वेयर हाउस में जमा कराने संबंधी कार्यों की समीक्षा के लिए जिलास्तरीय दल पिपरिया भेजा गया। दल के द्वारा समर्थन मूल्य केन्द्र तरौनकला एवं अन्य संस्थाओं के भीगे हुए गेहूं को सुखाकर वेयर हाउस में जमा कराने संबंधी कार्यवाही मे घोर लापरवाही पाई गई। जिस पर कलेक्टर सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के परिपेक्ष्य में सीईओ जिला सहकारी बैंक द्वारा प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा मुख्य पिपरिया प्रमोद पुरोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय प्रधान कार्यालय, नर्मदापुरम निर्धारित किया गया है। पुरोहित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। बैंक की प्रशासनिक कार्य व्यवस्था की दृष्टि से प्रभारी शाखा प्रबंधक, शाखा शोभापुर बिन्दुराजा दांगी को आगामी आदेश तक प्रभारी शाखा प्रबंधक, शाखा मुख्य पिपरिया के पद पर पदस्थ किया गया हैं।