पिपरिया. ग्राम राईखेड़ी में सोमवार रात एक युवक पर गोली मारने का मामला सामने आया है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मामला रेत खनन को लेकर पुरानी रंजिश से जुड़ा है।जानकारी के अनुसार आनंद पटेल को गोली लगने के बाद सरकारी अस्पताल पिपरिया लाया गया। पूछताछ में हमलावरों के नाम राजकुमार और लखन सामने आए हैं। सूचना पर एसडीओपी अजय वाघमारे अस्पताल पहुंचे। घायल से मुलाकात कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीओपी वाघमारे ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में थाना स्टेशन रोड टीआई निकिता विल्सन ने बताया कि कुछ माह पहले राईखेड़ी में एक हत्याकांड हुआ था जिसमें आनंद पटेल आरोपी के रूप में नामजद है। आनंद पटेल को उच्च न्यायालय से जमानत मिली है। आनंद पटेल का कहना है राईखेड़ी में जब हत्याकांड हुआ उस समय वह नर्मदापुरम की कोचिंग क्लास में था। इसी आधार पर उसे न्यायालय से जमानत मिली है। मालूम हो राईखेड़ी में हुआ हत्याकांड रेत के अवैध खनन से जुड़ा है, जिसमें मृतक के शव को मंगलवारा चौराहे पर रखकर प्रदर्शन भी किया गया था।