कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में शामिल होंगे नर्मदापुरम विधानसभा के स्थानीय मुद्दे, वचन पत्र समिति अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव….

नर्मदापुरम। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वचन पत्र समिति के प्रभारी एन.पी प्रजापति नर्मदापुरम पहुंचे। उन्होंने यहां कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने पार्टी द्वारा तैयार किए जाने वाले वचन पत्र के लिए क्षेत्र विकास से जुड़े मुद्दों पर सुझाव मांगे। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार 2023 में बने इसलिए जरूरी है कि स्थानीय मुद्दों को वचन पत्र में शामिल करना होगा । स्थानीय मुद्दों को वचन पत्र में शामिल कर जिलेवार और विधानसभावार वचन पत्र तैयार किया जाएगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए हमें स्थानीय मुद्दों को अपनी आवाज बनाकर उठाना होगा, तभी जनता का सीधा जुड़ाव हमसे रहेगा । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल,नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, नेता प्रतिपक्ष अनोखी लाल राजोरिया, सत्येंद्र फौजदार, प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल, पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सैनी, राकेश शर्मा, चंद्र गोपाल मलैया, समीर शर्मा, राधेश्याम पटेल, कमल रघुवंशी, बबलू राठौर, संतोष तोमर, अनिल त्रिवेदी, दिलीप पालीवाल, साकेत सोनी, जिला पंचायत सदस्य हाकम पटेल, महेश पांडे, बीनू बुधौलिया, लखन रघुवंशी, बलबीर चौहान, सत्यम तिवारी, विक्की आर्य, भूपेश थापक, हेमंत चौधरी, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाबू चौधरी, कुलदीप पटेल, पंकज राठौर, ओम प्रकाश पटेल, सहित अन्य नेताओं ने वचन पत्र के लिए अपने सुझाव दीजिए ।

ये मुद्दे सामने आए –

1 नर्मदापुरम जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग लंबे समय से हम उठा रहे हैं जिसे शुरू किया जाना वचन पत्र में शामिल किया जा सकता है ।
2 होशंगाबाद- इटारसी विधानसभा में बीएड और बीपीएड कोर्स पुनः प्रारंभ किया जाना आवश्यक है । क्योंकि 2006-07 तक नर्मदापुरम कालेज में बीएड बीपीएड कोर्स संचालित किए जाते थे, किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन्हें बंद करके स्थानीय विधायक के परिवार के प्राइवेट कॉलेज में उन विषयों को संचालित किया है । जिससे गरीब और आम छात्रों को बेहद परेशानी हो रही है ।
3 कर्मचारियों के लिए आपके द्वारा घोषित पुरानी पेंशन योजना बेहद प्रभावशाली है, इसके साथ पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश के साथ स्थानीय जिले में ट्रांसफर की अनुमति अगर मिलेगी तो निश्चित रूप से हमें कांग्रेस को इसका फायदा मिलेगा।
4 नर्मदापुरम विधानसभा में पंचायतों में रेत की मात्रा अत्यधिक है, जहां स्थानीय पंचायतों को रेत रायल्टी का भाग नहीं मिलता है। अगर स्थानीय पंचायतों को 60% रेत रायल्टी मिलेगी तो ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी होगा और ग्राम की जनता कांग्रेस के पक्ष में रहेंगी।
5 ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिवों का विभागीय संविलियन, वेतन विसंगति दूर करने, और पदोन्नति जैसे विषय महत्वपूर्ण हैं । जिनकी मांग लगातार उठ रही है , अगर इन्हें वचन पत्र में शामिल किया जाएगा तो इसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा ।
6. पंचायत विभाग में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक (GRS) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं के वेतनमान में वृद्धि और जिला संवर्ग में संविलियन की मांग प्रमुख है जिसे वचन पत्र में शामिल किया जाना उचित होगा ।
7 पंचायत कोटवारों को उनकी काविज भूमि का पट्टा, भू अधिकार तथा वेतन 1500 से बढ़ाकर 6000 किया जाना उचित होगा
8 पटवारियों को अन्य विभागों के अतिरिक्त कार्य से मुक्ति, वेतनबृद्धि, संविदा, दैनिक वेतनभोगी (आउटसोर्स) शिक्षकों का नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करना आवश्यक है।
9 किसान कर्ज माफी का कांग्रेस पार्टी को लाभ मिल रहा है इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों तक खेत सड़क योजना से जोड़ना, किसानों को कृषि उपकरणों पर अनुदान, खाद बीज और दवा पर लगने वाला टैक्स हटाया जाना उचित होगा ।
10. नर्मदापुरम विधानसभा में काफी समय से ऑडिटोरियम की मांग उठ रही है, जिसकी घोषणा भाजपा सरकार और उनके मुख्यमंत्री ने कई बार की लेकिन आज तक पूरी नहीं हुई है । नर्मदापुरम में अत्याधुनिक सुविधा युक्त ऑडिटोरियम बनाया जाना उचित होगा जिसमें सामाजिक धार्मिक व अन्य सांस्कृतिक व अन्य किये जा सके
11 नर्मदापुरम विधानसभा में खेल मैदान की स्थिति बेहद खराब है, यहां इनडोर और आउटडोर गेम हेतु आधुनिक ऑडिटोरियम की व्यवस्था वचन पत्र में की जाए तो उचित होगा ।
12 विधानसभा में रेत माफिया, शराब माफिया और भू-माफिया पर कड़ी कार्यवाही की जानी उचित होगी क्योंकि इसमें अधिकतर भारतीय जनता पार्टी के लोग शामिल हैं। और जनता से काफी परेशान हैं ।
13 विधानसभा होशंगाबाद -इटारसी क्षेत्र में अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने का भी प्रावधान वचन पत्र में होगा तो उपयुक्त है।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता केलू उपाध्याय, सेवादल जिला कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सेवा दल नगर अध्यक्ष देवेंद्र बाथरी, कुसुम तोमर, राम गोपाल मालवीय, महमूद फ़ाज़ली, शेख पप्पू, फैजान उल हक, गुलाम मुस्तफा, धीरज बहुतरा, लखन रघुवंशी, अमित खत्री, विजेंद्र राजपूत, राजेश चौहान,अफरीद खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।