इटारसी। इटारसी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह कार्यक्रम का आयोजन 24 परिवारों में नई खुशियां आने का माध्यम बना। इस आयोजन ने 24 परिवारों को एक – दूसरे के सुख दुख का साथी भी बनाया। आयोजन में 24 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस योजना के तहत 24 वर वधु को आशीर्वाद के अलावा उनके घर गृहस्थी की सामग्री और प्रत्येक वधु को 49 हज़ार रूपए बैंक खाते में प्रदान किए गए। इन जोड़ों ने नई उम्मीदों और नए सपनों के साथ गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह कार्यक्रम का आयोजन शहर के वृंदावन गार्डन न्यास कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम में यह रहे मौजूद। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे, निधि पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया,नाजीया बेग, पार्षद जिमी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, शुभम गौर, राजेश्री रमेश धूरिया, सीमा भदौरिया, वंदना ओझा, पार्षद प्रतिनिधि मनीष चौधरी, रमेश धूरिया, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, अधिकारियों में एई मीनाक्षी चौधरी, सोनिका अग्रवाल, आदित्य पांडे, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, कन्यादान विवाह योजना प्रभारी सतीश मिश्रा, संजय सोहनी, राजेंद्र मालवीय, राजेश शर्मा,कमलकांत बड़गोती, जगदीश पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे। कन्यादान को बताया सबसे बड़ा दान। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि कन्यादान हमेशा से ही महादान और यज्ञ माना जाता रहा है।कन्यादान को बताया सबसे बड़ा दाननपाध्यक्ष चौरे ने कहा कि न केवल कन्यादान करने वाला बल्कि, इस अवसर पर मौजूद रहने वाला व्यक्ति भाग्यशाली कहलाता है। नपाध्यक्ष चौरे ने कहा कि हमेशा से लड़की का विवाह न केवल परिवार की, ग्राम की, बल्कि शहर की चिंता रही है। इसी चिंता को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अपनी चिंता बनाया और इस कन्यादान योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब माता-पिता जो अपने कन्याओं का विवाह कराने में असमर्थ है उनकी शादी इस मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कराई जा रही है। नपाध्यक्ष ने इस बहाने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बीच में 15 महीने की कमलनाथ सरकार आई थी तब इस योजना को राशि बढ़ाने के नाम पर बंद कर दिया गया था। लेकिन जैसे ही शिवराज सिंह चौहान की सरकार प्रदेश में वापस आई फिर से इस योजना को शुरू किया गया।
- कन्याओं को उपहार में यह मिली सामग्री नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे अच्छा यह रहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली 49 हजार रुपये की राशि को तत्काल बैंक खाते में ट्रांसफर करने की व्यवस्था की गई तो इसके अलावा नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारियों, शहर के समाजसेवी नागरिकों, संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों ने भी कन्याओं को उपहार प्रदान किए। कन्याओं को नगरपालिका परिषद की ओर से कुकर और मिक्सी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले की ओर से वधु को साडी, लडडी और नमकीन, नगरपालिका कर्मचारियों की ओर से स्टील के डिब्बे का सेट, पार्षद धर्मदास मिहानी की ओर से दुल्हन के लिए हाथ घडी, बचपन प्ले स्कूल की ओर से 7 बर्तन ग्लास स्टील की ट्रे के साथ, कन्हैयालाल गुरयानी परिवार की ओर से 5 बर्तन, रोहित बावेजा प्लेटिनम रिसोर्ट की ओर से हॉट पोर्ट व बाउल सेट, न्यूज वेबसाइट नर्मदांचल की ओर से दीवार घडी, हिमांशु अग्रवाल की ओर से वाउल सेट, शिरिष कोठारी शुभालय ग्रीन सिटी की ओर से सभी जोडों को दीवार घडी और रोटरी क्लब की ओर से सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी ने एक-एक सूटकेस दुल्हन को प्रदान किए गए।