नर्मदापुरम। स्थानीय कोठी बाजार स्थित स्व. प्रशांत दुबे चौराहे पर मंंगलवार को नवीन पत्रकार भवन के भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डा. सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक ठा. विजयपाल सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विषेश अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, म.प्र. तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष केके थापक, सचिव मनोज जराठे, राजा तिवारी, राजेश तिवारी, संदेश पुरोहित के अलावा नगरपालिका की सभापति ऋचा तिवारी, आरती लक्ष्मण बैस, नयना सोनी, राजकुमारी मेषकर, वर्षा भण्डारी पार्षद की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के उपरांत नर्मदांचल पत्रकार संघ एवं स्व. प्रशांत दुबे स्मृति में भवन की भूमि का श्रीगणेश पूजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि स्व. प्रशांत दुबे की स्मृति में नर्मदांचल पत्रकार संघ द्वारा भवन बनाया जा रहा है यह एक अनुकरणीय पहल है स्व. प्रशांत दुबे पत्रकार के साथ साथ एक अच्छे नागरिक भी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि पत्रकार की भूमिका शिक्षक के रूप में समाज में व्याप्त है पत्रकार के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधि, जनता, प्रशासन, शासन संज्ञान लेता है जो कमियां है उन्हे पूरा करते हैं। स्व. प्रशांत दुबे की स्मृति में नर्मदांचल पत्रकार संघ के तत्वावधान में यह भवन नगर पलिका द्वारा विधायक निधि दी गयी राशि से बन रहा है। इस अवसर पर पत्रकार संघ के संरक्षक प्रफुल तिवारी, अध्यक्ष आशीष दीक्षित, सचिव आत्माराम यादव, मनोज सोनी, राजीव रोहर, मदन शर्मा, मुकेश भदौरिया, संजय उपाध्याय, नेहा मालवीय, हिना अली, अमित त्रिपाठी, नेहा थापक, कमलेश चौधरी, प्रदीप गुप्ता, कैप्टन करैया, बलराम शर्मा, विपिन महंत, पंकज शुक्ल, इंद्रकुमार सोनी, सूर्यकांत पौराणिक, गोविन्द चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि गोलू तिवारी एवं आभार प्रदर्शन आशीष दीक्षित ने किया।