इटारसी। इटारसी का गौरव दिवस यानी नगरपालिका परिषद इटारसी का स्थापना दिवस 23 अप्रैल को पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस अवसर पर शहर के साहित्य, गायन विधा से जुडे एवं इटारसी शहर के गौरवमयी इतिहास, जल संरक्षण एवं स्वच्छता विषय पर निबंध लिखने वाले कुल 104 प्रतिभाओं का सम्मान नगरपालिका परिषद इटारसी ने किया। इस अवसर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, वरिष्ठ नागरिक रामआश्रय बाजपेयी, पत्रकार प्रमोद पगारे, भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति गीता देवेंद्र पटेल, अमृता मनीष ठाकुर, राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, मीरा यादव, नाजिया बेग, पार्षद दिलीप गोस्वामी, जिमी कैथवास, ज्योति राजकुमार बाबरिया, अमित विश्वास, मनीषा कौर हन्नू बंजारा, राहुल प्रधान, शुभम गौर, कुंदन गौर, वंदना ओझा, राजेश्री रमेश धूरिया, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, पूर्व पार्षद रमेश धूरिया, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया, पार्षद प्रतिनिधि शहबाज बेग सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मंच से यह बोले विधायक
गौरव दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि इटारसी के गौरव वास्तव में आप लोग हैं जिन्हें हम सम्मानित कर रहे हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों को यह भले ही राजनीतिक बात लगेगी, लेकिन यह राजनीतिक बात नहीं है। 1929 के बाद 94 साल हो गए इटारसी नगरपालिका को, लेकिन सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने सोचा कि गौरव दिवस मनायें। उन्होंने ऑडिटोरियम का उदाहरण देते हुए कहा कि हमनें नई संस्कृति चालू की, नहीं तो अपनी पार्टी के नेताओं के नाम पर भवनों का नाम रखते थे। हमनें ऑडिटोरियम का नाम पंडित भवानी प्रसाद मिश्र रखा। डॉ शर्मा ने कहा कि शहर का गौरव सिर्फ ईट-गारे के भवनों से नहीं होता। उसमें रहने वाले लोगों से होता है। उसमें सबसे आगे साहित्यकार और पत्रकार होते हैं क्योंकि यह ध्यान दिलाते हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि गौरव दिवस पर नए संकल्प के साथ हम हमारी इटारसी को एक स्वच्छ, स्वस्थ, शिक्षित व सुरक्षित शहर की ओर ले चलेंगे।
नपाध्यक्ष ने तीन छात्रों के उत्कृष्ट निबंधों को पढकर सुनाया इस अवसर नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने नगरपालिका द्वारा स्कूल स्तर पर तीन विषयों इटारसी शहर का गौरवमयी इतिहास अंकुश दयाल, स्वच्छता में हमारा शहर कैसे हो नम्बर वन और हमारी भूमिका दीक्षा तिवारी एमजीएम कॉलेज, इटारसी के जल संरक्षण में हमारी भूमिका विषय पर कनकेश्वरी दुबे गुरुनानक पब्लिक स्कूल द्वारा लिखे गए तीन प्रमुख निबंधों को पढा। इसके बाद उन्होंने कहा कि कोई भी जीवंत समाज अपने शहर, गांव के गौरवशाली इतिहास, अपने नायकों से ही प्रेरणा पाता है। मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया हमारे जननायक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाज के प्रत्येक तबके को अपनी जडों से जोडने के लिए प्रदेशभर में प्रत्येक शहर, गांव का गौरव दिवस मनाने की परंपरा प्रारंभ की है। चौरे ने कहा कि इसलिए हम नगरपालिका के स्थापना दिवस 23 अप्रेल को हमारे शहर का गौरव दिवस मना रहे हैं। सन 1929 में शहर में नगरपालिका स्थापित हुई थी। चौरे ने कहा कि इस गौरव दिवस पर हम समाज के ऐसे नायकों का सम्मान करने जा रहे हैं जिनसे कोई भी जीवंत समाज प्रेरणा पाता है। हमारे शहर के सुधी नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्र की ऐसी ही कुछ शख्सियतों से हमें परिचित कराया, जिन्होंने अपने कार्यों से स्वयं को नायक कहलाने का हक पाया।
इनका हुआ सम्मान
डॉ कश्मीर सिंह उप्पल, सनत मिश्र, विनोद कुशवाहा, श्रीराम निवारिया, चंद्रकांत अग्रवाल, राजेंद्र मालवीय आलसी, साजिद सिरोंजवी, रामकिशोर नाविक, तुकाराम चोलकर, जफर उल्लाह खान जफर, डॉ सतीश शमी, मदन तन्हाई, गुलाब भुमरकर, विनोद दुबे बिंदु, अविनेश चंद्रवंशी, तरुण तिवारी तरु, मिलिंद रोंघे, कमल पटेल कमल, राधा मैना प्रिया, नीरज चौधरी, हनीफ खान, राजेश दुबे, युवा पत्र लेखक मंच, अशोक दीक्षित, स्वर्णलता छेनिया।
गायन विधा में इनका हुआ सम्मान
गौरव दिवस पर संगीतज्ञ बीएम पांडेय, नवनीत तिवारी, नीलेश टिकारिया सम्मानित हुए। गौरव दिवस के अवसर पर 20 अप्रैल को आयोजित हुई प्रतियोगिता में विजेता सीनियर वर्ग में प्रथम विशाल आम्बले, द्वितीय विशाल गंगलानी, तृतीय नरेंद्र घावरी हैं । वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम सत्यम बाथरी, द्वितीय वंदना चौरे, तृतीय तनिष्का शर्मा हैं। इसी तरह गायन के क्षेत्र में निरंतर योगदान देने के लिए सुशील शुक्ला, संजय दीवान, अभिमन्यु बैस, सुनील चौहान, विनोद पांडे, राजेश सिंह, अनिल शुक्ला, बाबा रैकवार, मनोज तिवारी, दीपक पवार, किशोर सीरिया, राकेश मालवीय, अनुभि परसाई, अविरल बांगड, आदित्य अग्रवाल, अजनीस लाल, उदित दुबे, रागिनी पटेल हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक दिव्यकांता राजपूत और राशि खाडे रहीं । इसी तरह गायन प्रतियोगिता में नगरपालिका के सहयोग मिले सुर मेरा तुम्हारा ग्रुप के सदस्य अनुराग दीवान, अखिल दुबे, चंद्रेश मालवीय, रोहित नागे, जुगल किशोर शर्मा, पंकज गुप्ता, धनराज खाडे, अशोक तिवारी, बालकृष्ण मालवीय, आशीष चौधरी
कृष्णा राजपूत, स्पर्श नागे रहे।
निबंध प्रतियोगिता के विजेता-
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इटारसी शहर का गौरवमयी इतिहास विषय पर प्रथम दीपिका दुबे, द्वितीय दीक्षा तिवारी, तृतीय ईशा मालवीय रहीं। वहीं स्वछता में हमारा शहर हो नम्बर 1 में हमारी भूमिका में प्रथम वंदना ठाकुर, द्वितीय रचना कौरव रहीं। सेंट जोसफ कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में इटारसी के जल संरक्षण में हमारी भूमिका विषय में प्रथम कुमारी अनन्या पटैल, स्वच्छता में हमारा शहर हो नम्बर 1 में हमारी भूमिका में द्वितीय भाग्यश्री सोनी, इटारसी का गौरवमयी इतिहास में तृतीय कुमारी चैताली पॉडे, नालंदा मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल में इटारसी का गौरवमयी इतिहास विषय में प्रथम चहक चौहान, इटारसी शहर में जल संरक्षण में हमारी भूमिका में द्वितीय राधिका राय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में
इटारसी का गौरवमयी इतिहास विषय में प्रथम पारूल ज्ञानू चौरे, द्वितीय कुसुम कैलाश पटेल, तृतीय कौशर शरीफ खान, इटारसी के जल संरक्षण में हमारी भूमिका में प्रथम आंकाक्षा मंगल सिंह भदौरिया, द्वितीय रिया महेश चौरसिया, तृतीय करिश्मा राजेश राजावत। एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल, ग्राम धोखेडा इटारसी में इटारसी का गौरवमयी इतिहास में प्रथम पीहू मेहतो, स्वच्छता में हमारा शहर हो नम्बर 1 में हमारी भूमिका द्वितीय आदर्श चौरे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक सी एम राइज विद्यालय में इटारसी का गौरवमयी इतिहास में प्रथम गर्व चौहान, द्वितीय अंकुश दयाल। प्रज्ञान हायर सेकेन्डरी सकूल, पुरानी इटारसी में इटारसी का गौरवमयी इतिहास में प्रथम सौरभी दुबे, द्वितीय प्रतिभा बड़कुर, तृतीय साक्षी तोमर रहीं। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुरानी इटारसी में स्वच्छता में हमारा शहर हो नम्बर 1 में हमारी भूमिका में प्रथम मुनमुन चौहान, द्वितीय भाग्यश्री जनोरिया। श्री टेगोर विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्वच्छता में हमारा शहर हो नम्बर 1 में हमारी भूमिका में प्रथम जीत बनवारी, इटारसी के जल संरक्षण में हमारी भूमिका द्वितीय सुजीत विन्डैया। गुरू नानक हायर सेकेण्डरी स्कूल में इटारसी के जल संरक्षण में हमारी भूमिका में प्रथम कनकेश्वरी दुबे, स्वच्छता में हमारा शहर हो नम्बर 1 में हमारी भूमिका द्वितीय सोनिया बघेल। एमजीएम इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में इटारसी का गौरवमयी इतिहास में प्रथम रिद्धि गुप्ता, द्वितीय दिव्या चौरे। राष्ट्र भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल में इटारसी का गौरवमयी इतिहास में प्रथम अक्षरा यादव, स्वच्छता में हमारा शहर हो नम्बर 1 में हमारी भूमिका द्वितीय पलक प्रजापति। रेन्बो पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में इटारसी का गौरवमयी इतिहास में प्रथम अनीत सिंह बिन्द्रा, इटारसी के जल संरक्षण में हमारी भूमिका में द्वितीय हरनीत सिंह बिन्द्रा। शासकीय कन्या महाविद्यालय में इटारसी के जल संरक्षण में हमारी भूमिका प्रथम विशाखा सोनी, स्वच्छता में हमारा शहर हो नम्बर 1 में हमारी भूमिका में साक्षी यादव। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इटारसी के जल संरक्षण में हमारी भूमिका में प्रथम कुमारी निहारिका चौरे, स्वच्छता में हमारा शहर हो नम्बर 1 में हमारी भूमिका द्वितीय कुमारी रुचि चौरे हैं।
इन्होंने भी रखे विचार। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने दिया। वहीं पत्रकार प्रमोद पगारे ने इटारसी के इतिहास की जानकारी उपस्थित नागरिकों को दी। वहीं साहित्यकार चंद्रकांत अग्रवाल, राजेंद्र मालवीय आलसी ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने किया