इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में मंगलवार 25 अप्रैल को मुख्मंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 25 जोड़ों के विवाह संपन्न कराये जाएंगे। योजना में प्रत्येक वधु को 49 हजार रुपए डाले जाएंगे जबकि छह हजार आयोजन में खर्च होंगे। इस तरह से प्रत्येक कन्या को 55 हजार का लाभ मिलेगा। इस बार का मुख्यमंत्री कन्या विवाह नगर पालिका जीरो वेस्ट थीम पर आयोजित करेगी। विवाह सम्मेलन से प्लास्टिक से बनी चीजों को दूर रखा जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने नगर पालिका की टीम के साथ समारोह स्थल वृंदावन गार्डन में पहुंचकर आयोजन की तैयारियां देखीं और संपूर्ण जानकारी ली। इस अवसर पर पूर्व पार्षद जसबीर सिंघ छाबड़ा, नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, सतीश मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता मंजू ठाकुर, कमलकांत बडगोती, जगदीश पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।
जोड़ों के परिजनों से अपील, स्वच्छता में बने सहभागी सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि नगर पालिका इस आयोजन को पूरी तरह से जीरो वेस्ट करने वाली है। उन्होंने आयोजन में शामिल होने वाले जोड़ों और उनके परिजनों से भी आग्रह किया है कि वे आयोजन में नुकसान पहुंचाने वाली प्लास्टिक, पॉलिथि, थर्मोकोल जैसी चीजें नहीं लेकर आये। उन्होंने कहा कि यदि कोई उपहार देना चाह रहा है तो उनसे भी आग्रह है कि वे पैकिंग में उपरोक्त चीजों के प्रयोग से बचें और इस कार्यक्रम को जीरो वेस्ट बनाने में नगर पालिका का सहयोग करें ताकि हम सभी स्वच्छता की आदत को बढ़ावा दे सकें और स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने नगर के लोगों से आग्रह किया है कि शासन की ओर से प्रदान किये जाने वाले उपहार के अलावा यदि कोई बच्चों की शादी में अपनी ओर से अपने किसी की स्मृति में या फिर स्वेच्छा से कुछ उपहार देना चाहता है तो वह उपहार दे सकता है।