परिषद के मुखिया पंकज चौरे ने जाना घायल नपाकर्मी का हाल, चाकूबाजी के दौरान हुए थे गंभीर घायल…..

इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी में कार्यरत सफाई कामगार प्रभाकर दोहरे ग्राम घाटली में हुई चाकूबाजी की घटना के दौरान बीच बचाव के चक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें गंभीर अवस्था में दयाल मल्टी हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। घायल नपाकर्मी का हाल जानने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे खुद अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। उन्होंने नपाकर्मी को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पूर्व गाँव घाटली मे बीच बचाव में चाकू लगने से नपाकर्मी प्रभाकर को भी गंभीर चोट आई थीं। घायल नपाकर्मी को पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके बाद परिजन दयाल अस्पताल लेकर आए थे। अगले 48 घंटे उसे आवजर्वेशन में रखा जाएगा। जरूरी होने पर ऑपरेशन भी किया जा सकता है। नपाकर्मी को एक बोतल खून भी एक दूसरे सफाई कामगार धनराज के द्वारा दिया गया है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के द्वारा भी चिकित्सा सुविधा में सहयोग का आश्वासन दिया गया है एवं जरूरत होने पर शांति धाम समिति भी आर्थिक सहयोग करेगी।