इटारसी // नर्मदापुरम पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट सट्टे पर की कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से नर्मदापुरम में आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिला रहे कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस काम को संचालित कर रहे कुछ लोगों को नगदी और हिसाब किताब के साथ पकड़ा गया है।
आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाने का यह कारोबार सिर्फ नर्मदा पुरम ही नहीं बल्कि इटारसी शहर में भी किया जा रहा है। इटारसी शहर में ipl क्रिकेट पर सट्टा बुकिंग का यह कारोबार लाखों का बताया जा रहा है। शहर में आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा
बुक करने का क्रेज युवाओं में ज्यादा है। बड़ी संख्या में शहर के युवा इस कारोबार कें दलदल में धंसते जा रहा है मगर पुलिस प्रशासन ने अब तक इस पर अपना ध्यान ही नहीं लगाया है। अब इसे पुलिस के खुफिया तंत्र की विफलता कहें या फिर कुछ और? लेकिन एक बात सोलह आने सच है कि आईपीएल क्रिकेट पर हर दिन लाखों के गेम लग रहे हैं। शहर में चार से पांच लोग आईपीएल सट्टा कारोबार से जुड़े हैं जो लंबा गेम उतार रहे हैं। इसी कारोबार के इटारसी शहर में बेधड़क चलने के पीछे 40 हजार रुपए की हवाई रसीद प्रति सप्ताह कटना भी एक कारण सामने आ रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। हम पता करा लेते हैं। जो लोग भी इस मामले में इन्वॉल्व होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।