गुड़िया ड्रेसेस के संचालक ने किया जमीन बेचने के नाम पर फ्रॉड, राशि लेकर नहीं की रजिस्ट्री, शिकायत पर बरेली पुलिस ने किया गिरफ्तार..

इटारसी। शहर के कपड़ा कारोबारी और गुड़िया ड्रेसेस के संचालक अर्जुनदास मेघानी को बरेली थाने की पुलिस ने पकड़ा है। कपड़ा व्यापारी अर्जुनदास मेघानी को बरेली रायसेन जिला पुलिस अपने साथ ले गई है। कपड़ा कारोबारी को जमीन से संबंधित 420 के मामले में पुलिस टीम गिरफ्तार कर अपने साथ बरेली ले गई है। कपड़ा कारोबारी के पकड़ाने से सिंधी कपड़ा बाजार में चर्चाओं का दौर चालू हो गया है। बरेली थाना प्रभारी आशीष सप्रे के अनुसार गुड़िया ड्रेसेस के संचालक अर्जुनदास मेघानी ने बरेली के पास एक गांव में लगभग डेढ़ एकड़ जमीन खरीदकर उसे टुकड़ों में दूसरों को बेचा था। जमीन खरीदने वालों से एडवांस राशि लेने के बाद मेघानी रजिस्ट्री कराने नहीं जा रहा था। परेशान होकर जमीन खरीदने वालों ने इसकी शिकायत थाने में की थी। शिकायत पर उसे गिरफ्तार करने बरेली थाना पुलिस आई थी। कारोबारी अर्जुनदास मेघानी को इटारसी से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है। मामले में पीड़ित पक्ष ने शिकायत की थी।