पूड़ी लाइन सहित अन्य बाजारों में चला जेसीबी का पंजा, बारिश से बचाव के लिए लगे शेड भी हटाए….

इटारसी। अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के सामने गुमटियों में बैठे दुकानदारों को उनकी हद में करने और पूड़ी लाइन में नाली पर काउंटर लगाने वाले दुकानदारों की दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटाया। पूड़ी लाइन में बारिश से बचाव के लिए लगे शेड हटाए जाने से दुकानदारों में नाराजी बढ़ गई है। इसके अलावा पटवा लाइन, सराफा बाजार और बाजार के अन्य क्षेत्रों में भी अतिक्रमण मुहिम चली। त्रैमासिक बैठक में विधायक के सख्त निर्देश के बावजूद नगर पालिका से स्वच्छता निरीक्षक के अलावा वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचे। अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, टीआई रामसनेही चौहान, नगर पालिका में स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी के अलावा नगर पालिका का राजस्व और स्वच्छता विभाग का अमला, पुलिस विभाग से टीम, यातायात की टीम मौके पर मौजूद रही।

मुहिम में नहीं दिखी प्रभारी सीएमओ
त्रैमासिक बैठक में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिये थे कि बल्कि नाम लेकर निर्देश दिये थे कि अतिक्रमण अभियान में उक्त अधिकारी साथ रहेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के साथ एई मीनाक्षी चौधरी का नाम भी उन्होंने लिया था, वे इस वक्त प्रभारी सीएमओ हैं। सीएमओ पटले पारिवारिक कारणों से अवकाश पर गई हैं, ऐसे में एई को इस मुहिम में साथ होना था, जो दोनों दिन नदारद रही हैं। उनकी अनुपस्थिति की चर्चा विषय बनी रही।

सोशल मीडिया पर तीखे सवाल
नगर में चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम के मुद्दे पर सोशल मीडिया में गर्माहट बनी हुई है। इस पर केवल छोटे दुकानदारों के अतिक्रमण हटाने और बड़े और रसूखदारों के अतिक्रमण छोड़ने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर चलीं। रेलवे स्टेशन के सामने के एक दुकानदार ने लिखा कि हमारी दुकानों के ठीक सामने ही रोड के दूसरी तरफ एक रसूखदार ने अनुमति से ज्यादा पर कब्जा कर रखा है, उस तरफ कभी किसी भी मुहिम में नहीं देखा गया।

इनका कहना है…..
किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रहे हैं, जो नालियों पर कब्जा करके बैठे थे, उनको उनकी हद के भीतर भेजा गया है। यानी जो एक्ट्रा था, उसे हटाया है। जहां की बात दुकानदार कर रहे हैं, वहां भी नपती करा लेंगे, यदि ज्यादा मिला तो हटाया जाएगा।
मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम