लाड़ली बहना योजना के शिविरों में आ रही भीड़, नपाध्यक्ष और सीएमओ हर दिन कर रहे केंद्रो का निरीक्षण..

इटारसी। लाड़ली बहना योजना पर नगरपालिका के जिम्मेदारों का पूरा फोकस है। पात्र महिलाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर लाडली बहना योजना के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रतिदिन अधिकारी भी शिविरों में जाकर निरीक्षण कर जानकारी ले रहे हैं ताकि योजना के लाभ से कोई भी हितग्राही वंचित ना रहे। नगरपालिका प्रशासन का यह शिविर लगाने का प्रयास सफल हो रहा है। शिविर में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन के काम तेजी से निपटाए जा रहे है। नगरपालिका का एक शिविर कवि भवानीप्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में भी लगा है, जहां लगभग हर रोज नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले निरीक्षण के लिए पहुंच रही हैं। ऑडिटोरियम में लगे शिविर में कई काउंटर बनाये गये हैं, जहां आसानी से काम हो रहा है। ऑडिटोरियम के प्रथम तल पर बने एक हॉल में नगर पालिका ने हितग्राही महिलाओं के लिए बैठने, पीने के पानी सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं की हुई हैं। शनिवार को भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले स्वयं इस शिविर में काफी देर तक मौजूद रहीं। उन्होंने स्वयं की देखरेख में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन का काम कराया। सुबह नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने भी शिविर में निरीक्षण किया और किसी भी कर्मचारी को लापरवाही न बरतकर ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिये। नगर पालिका अध्यक्ष चौरे ने कहा कि किसी भी पात्र हितग्राही महिला को योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके माध्यम से वे महिलाओं को मदद करके उनको आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह की योजना, जो स्वयं सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है, उसमें पूरा मध्यप्रदेश का अमला जी-जान से जुटा है, उसमें लापरवाही की कोई गुंजाइश ही नहीं है। लापरवाह कर्मचारियों को तुरंत निलंबन की सिफारिश की जा रही है।