इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने लेखापाल रत्नेश पचौरी को निलंबित करने के निर्देश सीएमओ हेमेश्वरी पटले को दिए है। लेखापाल पचौरी लगातार लाड़ली बहना योजना के कार्य में लापरवाही बरत रहे थे। उनकी ड्यूटी पंडित भवानीप्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में लगाई गई थी। लेकिन वे वहां उपस्थित नहीं हो रहे थे। नगरपालिका अध्यक्ष चौरे ने बताया कि उनके निरीक्षण के दौरान ऑडिटोरियम में कई बार वे नदारद मिले। शुक्रवार बीते दिन भी नपाध्यक्ष चौरे ऑडिटोरियम में तीन घंटे लगातार मौजूद रहे, तब भी वे गायब थे। इसी तरह अभी सुबह 11.30 बजे जब नगरपालिका अध्यक्ष चौरे ऑडिटोरियम के शिविर के निरीक्षण पर पहुंचे तब भी लेखापाल रत्नेश पचौरी गायब थे। लगातार इस तरह की लापरवाही बरतने पर नपा अध्यक्ष ने उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने एक सप्ताह में यह दूसरा निलंबन किया है। लेखापाल पचौरी के पहले ऑपरेटर रितेश बाबरिया का निलंबन निर्देश भी नपाध्यक्ष ने जारी किया था।