इटारसी। नगरपालिका कार्यालय में बजट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का राष्ट्रगान से शुभारंभ किया गया। बैठक में करीब ढाई अरब का बजट पेश किया गया। नगरपालिका ने करीब 83 हजार की बचत का बजट पेश किया गया। बजट में मुख्य रूप से अमृत 2.0 योजना में 57 करोड़ की राशि से जलप्रदाय व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। सीवरेज/stp प्रोजेक्ट के लिए 48 करोड़ की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है। बजट में 2 करोड़ की लागत से संजीवनी क्लीनिक का निर्माण करने की बात भी कही गई है। कायाकल्प योजना के तहत 2.5 करोड़ की राशि से सड़कों की सूरत बदलने का काम करने की बात कही गई है। सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 3 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। सड़क निर्माण कार्यों के लिए 7 करोड़ की राशि प्रावधान करने की बात नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कही। पार्कों के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य के लिए 1.25 करोड़ रुपए की राशि और स्ट्रीट लाइट विकास कार्यों के लिए ढाई करोड़ की राशि का प्रावधान बजट में किया गया है। निकाय की आय बढ़ाने के लिए शहर में खाली पड़ी नपा की खाली जमीनों को लीज पर देने के साथ ही पुरानी दुकानों को तोड़कर नए कांप्लेक्स बनाकर उन्हें किराए पर देने की भी योजना है। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि इस बार का जो बजट है वो अपने आप में बहुत खास है। इसमें शहर की बड़ी योजनाओं के साथ मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया गया है।