गर्मी में पेयजल संकट से निपटने विधायक का फोकस, शहर में खोदे जायेंगे 15 ट्यूबवेल, 4 टैंकर भी खरीदे जाएंगे….

इटारसी. आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने क्षेत्र की जनता की चिंता शुरू कर दी है। गर्मी के मौसम में जनता को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पडे इसलिए विधायक निधि से आधे शहर में ट्यूबवेल खनन और पानी सप्‍लाई के लिए पानी के टैंकर खरीदने विधायक निधि से राशि स्‍वीकृत की है।
शहर के 15 वार्डों में ट्यूबवेल उत्‍खनन कराए जाएंगे। इसके लिए विधायक डॉ.शर्मा ने विधायक निधि से राशि स्‍वीकृत की थी। अब इन वार्डों में ट्यूबवेल खनन का काम शुरू हो जाएगा और गर्मी में इन ट्यूबवेल से पानी की सप्‍लाई भी शुरू हो जाएगी।
इन वार्डो में होंगे ट्यूबवेल खनन
शहर के वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 8, वार्ड नंबर 12, वार्ड नंबर 17, वार्ड नंबर 19, वार्ड नंबर 22, वार्ड नंबर 23, वार्ड नंबर 24, वार्ड नंबर 25, वार्ड नंबर 33, में टयूबवेल उत्‍खनन किए जाएंगे। इसके लिए 15 लाख रुपए की राशि स्‍वीकृत की है। टयूबवेल खनन के लिए नगर पालिका को कार्यएजेंसी बनाया गया है।
पानी सप्‍लाई के लिए 4 टैंकर
गर्मी के मौसम में नगर पालिका पर पानी सप्‍लाई का दबाव रहता है। ऐसे में पानी के टैंकरों की कमी हो जाती होती है। इसे देखते हुए नगर पालिका को चार टैंकर खरीदी के लिए विधायक निधि से 6 लाख रुपए स्‍वीकृत किए गए हैं।