इटारसी। जबलपुर से इटारसी की ओर आ रही एक मालगाड़ी के गलत ट्रैक पर आ जाने के कारण करीब 3 घंटे के लिए ट्रेन यातायात बाधित हो गया। यह मालगाड़ी इटारसी आने के लिए जिस ट्रैक पर आनी थी उसकी जगह दूसरे ट्रैक पर आ गई थी इस गड़बड़ी के चलते रेलवे में हड़कंप मच गया और ट्रेन ट्रैफिक को करीब 3 घंटे के लिए रोकना पड़ा। रात 9 बजे के बाद ही ट्रेन यातायात सुचारू होने के आसार हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बागरा तवा स्टेशन के पास जबलपुर से आ रही मालगाड़ी गलत ट्रैक पर आ गई थी जिसके कारण रेलवे को जबलपुर जाने वाले रूट को बंद करना पड़ा यह घटना शाम करीब 5:30 की बताई जा रही है मालगाड़ी के गलत रूट पर आने के कारण इटारसी से जबलपुर जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा सूत्रों के मुताबिक बंगाली आउटर पर अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22 183 को प्लेटफार्म 6 पर, डोलरिया में ट्रेन नंबर 5548 को, ट्रेन नंबर 11127 को बनापुरा में, ट्रेन नंबर 19045 को चारखेड़ा स्टेशन पर, ट्रेन 5945 को पगढाल में, 22687 को टिमरनी में और ट्रेन नंबर 5017 काशी एक्सप्रेस को भिरंगी स्टेशन पर रोका गया है। रीजनल वॉइस के सूत्रों के मुताबिक रेलवे द्वारा ट्रक को क्लियर करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और रात 9:00 बजे तक इस रूट को रोकी गई ट्रेनों के लिए खोल दिया जाएगा