नर्मदापुरम। लायंस क्लब की आधिकारिक यात्रा के तहत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लाॅयन डाॅ. अजय गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन एमजेएएफ रेखा पटेल, जोन चेयरपर्सन लाॅ. आदिल फाजिली नर्मदापुरम आए। यहां उन्होंने संगठन द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। कार्यक्रम में क्लब आयुष अध्यक्ष लाॅ. अंबर सेठा एवं लायंस क्लब नर्मदापुरम के अध्यक्ष लाॅ जे.पी. मालवीय द्वारा साल भर की गई एक्टिविटी एवं मेंबरशिप ग्रोथ क्लब मीटिंग्स के बारे में बताया। कार्यक्रम के शुरुआत में एम.जे.एफ. लाॅ. डी.एस. दांगी द्वारा ध्वज वंदना की गई। सभी एक्टिविटीज एवं ड्यूस का विस्तार क्लब के सचिव लायन देवेंद्र वर्मा, लायन पंकज वैद्य एवं कोषाध्यक्ष लायन गिरधारी यादव, लायन पवन शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन मुन्नालाल जैन एवं लाॅ. शैलेंद्र नेमा द्वारा की गई। लायन डॉ. जे.पी. की मालवीय एमजेएफ होने की घोषणा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साहब द्वारा की गई की गई। एम.जे. एफ. लायन डॉक्टर अतुल सेठा द्वारा कैंसर हॉस्पिटल को संभाग में संचालित करने पर उनकी प्रशंसा की गई एवं पीडियाट्रिक कैंसर जोकि लायंस क्लब की सिग्नेचर एक्टिविटी है पर ध्यान देने के लिए सुझाव दिया।कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम संपदा श्राफ, रणजी प्लेयर गौरव, नोयल चेरियन आईस स्किंग प्लेयर, बार एसोसिएशन अध्यक्ष के.के. थापक, प्रोफेसर हंसा व्यास समाजसेवा के क्षेत्र में शुभम सैनी का सम्मान किया गया। क्लब अध्यक्षों द्वारा सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। डॉ शैलेंद्र नेमा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।