नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में किसानों को उच्च गुणवत्तापूर्ण उर्वरक मिले इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर उर्वरकों के नमूने लेकर प्रदेश में स्थित विभिन्न प्रयोगशालाओं में उनका विश्लेषण कराया जाता है। इसी परिपेक्ष्य में आगामी ग्रीष्मकालीन मूंग में अधिकतम प्रयोग होने वाली सिंगल सुपर फास्फेट जिसे कि किसान आमतौर से राखड़ नाम से संबोधित करते है की गुणवत्ता परीक्षण हेतु विशेष रूप से दल बनाकर जिले के अलग-अलग विकासखंड से नमूने लिये जाकर विश्लेषण हेतु प्रयोगशालाओं में भेजे गये। इसमें कोरोमंडल इंटरनेशनल 1 लिमिटेड कंपनी का सिंगल सुपर फास्फेट जिसे की ग्रो प्लस नाम से जाना जाता है, इस कंपनी के 03 नमूने प्रयोगशाला में जांच कराने पर अमानक स्तर के पाए गए। उप संचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद विक्रेता पार्थ एग्रो एजेंसी सिलारी पिपरिया, गनानंद खाद बीज भंडार नर्मदापुरम एवं सैनी कृषि सेवा केंद्र, इटारसी के नमूने अमानक पाए जाने पर इन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक के बैच नंबर NGP-367, ZBG-2764 एवं GPN-369 का जिले में भंडारण, क्रय, विक्रय व परिवहन भी तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।