लाड़ली बहना योजना के 6 शिविरों का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

इटारसी। लाडली बहना योजना के लिए बहनों की समग्र आईडी और आधार कार्ड की ई केवायसी कराने का कार्य शहर में 7 स्थानों पर किया जा रहा है। इसमें एक शिविर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के निजी कार्यालय में उन्होंने खुद प्रारंभ कराया है तो 6 प्रशासनिक तौर पर शिविर लगाए गए हैं। इन सभी शिविरों में ईकेवायसी कराने महिलाओं की भीड़ आ रही है। शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इन शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और वहां पहुंची बहनों से चर्चा की। यह दस्तावेज साथ लाना जरूरी। शिविर में ईकेवाईसी कराने जाने वाली महिलाओं को शिविर में समग्र आईडी, आधार कार्ड और वह मोबाइल लेकर पहुंचना होगा जो आधार कार्ड में दर्ज है। ई केवायसी पूर्णतः निशुल्क है। इन स्थानों पर लगें हैं शिविर। नगरपालिका अध्यक्ष कार्यालय देशबंधुपुरा, सेंट्रल व यूको बैंक वाली रोड, कांवेंट स्कूल के सामने वाला रोड, इटारसी। गांधी वाचनालय, युगांतर छात्रावास नाला मोहल्ला, जनता स्कूल आंगनबाड़ी भवन आसफाबाद, नगरपालिका परिषद कार्यालय, मुस्कान संस्था न्यास कालोनी, वाचनालय पुरानी इटारसी