नर्मदापुरम। मेक इन इंडिया की थीम पर काम करते हुए अब नर्मदापुरम का कागज कारखाना भी देश को मजबूत करने के अभियान के साथ कदमताल करेगा। नर्मदापुरम के एसपीएम कारखाने में अब विदेशी करंसी का कागज भी तैयार हो सकेगा। इसकी नई पेपर मशीन से शुरुआत हो गई है जो नर्मदापुरम जिले के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।अभी फैक्ट्री में नेपाल की करंसी में उपयोग आने वाला कागज तैयार किया गया है। इसकी खेप को नोट प्रिंटिग के लिए नासिक भेजा गया है। करंसी के काम आने वाले कागज की खेप को फैक्ट्री प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
भारत सरकार को मिला है ऑर्डर भारत सरकार को नेपाल के राष्ट्रीय बैंक की तरफ से नेपाल की करंसी के लिए कागज तैयार करने का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने देश की कई करंसी कागज उत्पादन इकाईयों को करंसी कागज तैयार करने का ऑर्डर दिया है भारत सरकार ने नेपाल की करेंसी का कागज तैयार करने के लिए नर्मदापुरम की एसपीएम फैक्ट्री का भी चयन किया है। भारत सरकार से मिले आदेश के बाद एसपीएम फैक्ट्री प्रबंधन ने नेपाल की करेंसी का कागज तैयार करने का काम शुरू किया था जिसके बाद करेसी के लिए कागज की खेप तैयार की गई है।
करंसी कागज की खेप को नासिक भेजा शहर में स्थित भारत सरकार के निगम एसपीएमसीआईएल की इकाई प्रतिभूति कागज कारख़ाना (एसपीएम) नर्मदापुरम की नई पेपर मशीन द्वारा पहली बार तैयार किए गए विदेशी करेंसी नोट पेपर की खेप को मुख्य महाप्रबंधक दुर्गेशपति तिवारी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया। संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक दुर्गेशपति तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रिंटिंग हेतु करेंसी नोट प्रेस नासिक के लिए रवाना किया गया। इंडिया सिक्योरिटी प्रेस नासिक के महाप्रबंधक वेंकेटेश कुमार, करेंसी नोट प्रेस नासिक के अपर महाप्रबंधक एसआर बाजपेयी एवं बैंक नोट प्रेस देवास के अपर महाप्रबंधक केएन महापात्रा की मौजूदगी में वाहन को रवाना किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक ने इस महान कार्य एवं कर्तव्यनिष्ठा हेतु सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों और यूनियन के प्रतिनिधियों को बधाई।
यह अधिकारी रहे मौजूद इस अवसर पर एसपीएम के अपर महाप्रबंधक पार्थो प्रीतम दास, वित्त प्रमुख विवेक तनेजा, उप महाप्रबंधक अखिलेश कुमार गुप्ता, प्रदीप शर्मा, संजीव गौतम, एसएन पात्रो, एम आर कोर्रम तथा यूनियन पदाधिकारी सहित सभी अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।