इटारसी। नगरपालिका परिषद की बैठक में वीर सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्षदों के विरोध के पीछे नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर की भूमिका रही थी हालांकि परिषद में वीर सावरकर से जुड़ा प्रस्ताव पास हो गया था मगर तब से ही नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर भाजपा के टारगेट पर थे और आज जयस्तम्भ पर हुई विकास यात्रा की सभा मे ये स्पष्ट नजर भी आया। विकास यात्रा के मंच से विधायक और नपाध्यक्ष ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर को जमकर लपेटा। आपको बता दें कि नर्मदापुरम विधानसभा के इटारसी शहर में पिछले 4 दिन से विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा था।विकास यात्रा के समापन दिवस पर यह यात्रा वार्ड नम्बर 24,25,26,27,28,31 और 32 में निकाली गई। यात्रा का मुख्य आयोजन जयस्तंभ चौक पर हुआ। जयस्तम्भ चौक से 130 प्रतिभाओं का सम्मान, 50 से अधिक पट्टों का वितरण, 16 उज्जवला कनेक्शन, 184 पीएम आवास हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपये की द्वितीय किश्त प्रदान की गई। नगर कांग्रेस अध्यक्ष को लपेटा जयस्तंभ चौक पर पहले नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं पर जमकर बरसे। इसके बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने कांग्रेस और नगर अध्यक्ष पंकज राठौर पर शब्दों के तीखे बाण चलाये। विकास यात्रा में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने राहुल गांधी से लेकर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर पर जमकर हमला बोला। विधायक ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ने काफी तरक्की की है। कई साल पहले हुए चुनाव में वे 4 वोट से हारे थे और अब की बार जनता ने उन्हें डेढ़ सौ वोट से निपटा दिया फिर भी वह समझने को तैयार नहीं है और परिषद की बैठक में आकर बैठते हैं।
विधायक ने प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर भी किया हमला विधायक के हमले के केंद्र में सबसे ज्यादा 15 महीने के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रहे। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि हमारे मुखिया शिवराज सिंह चौहान शराब के आहते बंद कराते हैं और कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ ऐसे थे जो महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान खुलवा रहे थे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के गुलामों आपको उसी समय कांग्रेस छोड देनी थी, जब मातृशक्ति के लिए शराब की दुकान खुलवाने की बात कमलनाथ ने की थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने भी शिक्षकों की डयूटी शराब की दुकान पर शराब बिकवाने के लिए लगाई थी। उन्होंने जनता से कहा कि अब तय आपको करना है, शराब की दुकानें बंद कराने वाली सरकार चाहिए कि या खुलवाने वाली।
कांग्रेस नेता बामने पर भी हमला। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि हमनें दो कांग्रेस नेताओं के अतिक्रमण तुडवाए तो जिले भर के कांग्रेसी जमा हो गए। यहां सभा और प्रदर्शन किया। एक अतिक्रमण जिले के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बामने का था तो दूसरा अन्य नेता का था। कार्यकारी अध्यक्ष अतिक्रमण कर शराब बिकवाते थे, एक लाख रुपये महीना किराया लेते थे। डॉ शर्मा ने कहा, अरे कांग्रेसियों जब गरीबों की चौपाटी टूटी थी, तब क्यों उनके पक्ष में खडे नहीं हुए, आपको विरोध करना था, पर आप ताली बजवा रहे थे।
पंकज ने पंकज को दिखाए तीखे तेवर, सभा मे जमकर लपेटा जयस्तम्भ की सभा एक पंकज दूसरे पंकज के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आए। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पंकज राठौर को सभा के माध्यम से जमकर खरी खरी सुनाई। नपाध्यक्ष चौरे ने कहा कि एक टूटी फूटी, क्षतिग्रस्त कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दो बार पार्षद का चुनाव हार गए हैं। वे परिषद की बैठक में आते हैं, यह इतिहास में पहला मौका है कि किसी पार्टी का नगर अध्यक्ष परिषद की बैठक में जाता है और चुने हुए पार्षदों को पर्ची लिखकर देता है कि आप यह पूछो, वह विकास कार्यों में अडंगा लगवाता है। जो खुद चुनाव हार गया हो वह चुने हुए पार्षदों को लीड करता है इससे ज्यादा शर्मनाक बात हमारे कांग्रेस पार्षदों के लिए नहीं हो सकती। नपाध्यक्ष चौरे ने कहा कि वह नहीं चाहते कि कांग्रेस के वार्डों में विकास हो, वह उन्हें भी अगली बार हरवाना चाहते हैं, उनकी कैटेगिरी में लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पार्षद उनके कृत्य से भयभीत हैं, उन्हें लगता है कि नगर अध्यक्ष के कारण उनके वार्डों का विकास नहीं हो पाएगा। लेकिन ऐसा नहीं, हम दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास कर रहे हैं और करेंगे भी।
वीर सावरकर पर बेबाकी से रखे विचार। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वीर सावरकर के लिए बेबाकी से विचार रखे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जो इतिहास नहीं जानते वह वीर सावरकर का विरोध करते हैं। उन्हें सिर्फ एक परिवार की पूजा करना आता है, बाकी के क्रांतिकारी को वह इज्जत नहीं देते। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि परिषद की बैठक के बाद एक कांग्रेस नेता का स्टेटमेंट आया था कि भाजपा के लोग शहर को मूर्तियों का शहर बनाना चाहते हैं। चौरे ने कहा कि कांग्रेस को क्यों बाबा साहेब पंसद नहीं है, क्यों महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगने से उनको डर है, क्यों सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल से उनको परेशानी है। सभी समाज के लोगों को कांग्रेस से सवाल पूछना चाहिए।
9 साल में इटारसी में हुए 700 करोड के काम
मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमनें 9 वर्ष में इटारसी शहर में 700 करोड के विकास कार्य कराए हैं। जनता को यह देखना होगा कि विकास के साथ हैं या फिर विनाश करने वाली कांग्रेस के साथ। उन्होंने कहा कि आप सिर्फ पिछले 15 महीने की कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल को देखकर हमारी तुलना उनसे करें।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित- जयस्तंभ चौक पर आयोजित मुख्य समारोह में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, जिला उपाध्यक्ष सन्देश पुरोहित, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, उपाध्यक्ष नपा निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संचालक जयकिशोर चौधरी, विकास यात्रा प्रभारी राजेश तिवारी, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, सभापति राकेश जाधव, जिमी कैथवास, पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया, अमित विश्वास, शुभम गौर, कुंदन गौर, मनीषा आशुतोष अग्रवाल, कीर्ति संजय दुबे, राजेश्री रमेश धूरिया, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, महामंत्री राहुल चौरे, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू सिंकदर बकोरिया, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष जागृति भदौरिया, पुरानी इटारसी महिला मंडल अध्यक्ष बबीता चौहान, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल सहित अन्य मौजूद थे।