इटारसी। ट्रेनों में खाकी वर्दी देखकर यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं मगर जब खाकी ही यात्रियों के लिए खतरा बन जाये तो यात्री कहा जाए, ऐसा ही एक मामला गोदान एक्सप्रेस में जीआरपी के एक खाकीधारी ने कर डाला जिससे जीआरपी की इमेज पर कालिख पुत गई। जीआरपी के एक जवान ने कथित तौर पर गोदान एक्सप्रेस में महिला यात्री से छेड़खानी कर दी। गुरुवार रात में छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही 11060 गोदान एक्सप्रेस में यह वाकया हुआ था। मामला मचने के बाद जीआरपी के आला अधिकारियों ने बदनामी से बचने उक्त दोनों आरक्षको को सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच बैठा दी है।
अकेली महिला देख की छेड़छाड़। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 2:50 मिनट पर गोदान एक्सप्रेस प्लेटफार्म 6 पर आई थी। ट्रेन के एसी कोच ए-1 में 2 माह की बच्ची के साथ महिला सफर कर रही थी। महिला ने बताया कि जीआरपी जवान ने उसके साथ अश्लील हरकत की। शोर शराबा सुनकर आसपास के यात्री भी जाग गए और हंगामा कर दिया। रात 3:05 मिनट पर ट्रेन चलने लगी तो यात्रियों ने 2 बार जंजीर खींच दी। सूचना पर डिप्टी एसएस आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन अटेंड की। महिला के साथ छेड़खानी करने वाले जवान का नाम प्रद्युम्न तिवारी है। उसके साथ में एक अन्य जवान राजबब्बर यादव भी ट्रेन गश्त पर जबलपुर से आया था। प्रद्युम्न तिवारी के भागने पर यात्रियों ने उसके साथी को घेरकर आरक्षक के बारे में जानकारी ली।
महिला ने दर्ज नहीं कराई रिपोर्ट। इधर स्टेशन पर यात्रियों के हंगामे की खबर मिलने के बाद मौके पर इटारसी जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने महिला की एफआईआर करने के लिए त्वरित कार्रवाई दल को ट्रेन से भेजा। हालांकि, महिला ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
क्या बोले जीआरपी थाना प्रभारी। जीआरपी इटारसी थाना प्रभारी विभेन्दु व्यंकट टांडिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला से छेड़छाड़ की यह घटना रनिंग ट्रेन में हुई है, यहां से हमने टीम को भेजा था, लेकिन प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। महिला ने ही रिपोर्ट लिखाने से मना कर दिया था। घटना को लेकर हम आला अफसरों को रिपोर्ट भेज रहे हैं, जिसकी जांच एवं लगाए गए आरोपों पर पूछताछ होगी।