रुद्राक्ष का प्रभाव बताकर बुजुर्ग को लगा दी 2 लाख की चपत, नहीं हो पाई लुटेरे की शिनाख्त…

इटारसी। मालवीयगंज स्थित गुप्ता ट्रेडर्स पर बैठे एक बुजुर्ग को रुद्राक्ष के चक्कर में महंगी चपत लग गई। उनके घर पहुंचे अज्ञात हेलमेटधारी युवक ने बातों में उलझाकर उनकी सोने की चेन और अंगूठी उड़ा ले गया। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त घर में बुजुर्ग अकेले थे, परिवार के लोग गंजबासौदा शादी में गये हुए थे। परिवार के मनीष गुप्ता ने बताया कि सभी लोग शादी में आए हुए हैं। घर में पिताजी उमाशंकर गुप्ता थे। आज कोई एक व्यक्ति हेलमेट पहने आया और उनके हाथ में कुछ रुपए रखकर बोला कि आपके घर के बाजू में मंदिर बन रहा है, आप वहां पैसे पहुंचा देना। जब उन्होंने कहा कि आप जाकर दे दो और रसीद भी ले लो तो वह बोला कि मैं जल्दी में हूं, आप ही दे देना। उसने श्री गुप्ता को पंडित जी संबोधित करते हुए अपने पास से एक नारियल और प्रसाद भी दिया। फिर उसने एक रूद्राक्ष निकालकर दिया और कहा कि आप जब माला जपते हैं तो यह रूद्राक्ष उस माला में लगा लेना, बहुत चमत्कारिक है। उसने गले की सोने की चेन और सोने की अंगूठी मांगी और कहा कि इसे रूद्राक्ष के साथ करने से भी लाभ होता है। इसके बाद उसने एक पुडिय़ा देकर कहा कि इसमें रूद्राक्ष, चेन और अंगूठी है। कहकर वह बाइक से चला गया। जब उनके पिताजी ने खोलकर देखा तो पुडिय़ा में कंकर निकले। इसके बाद उन्होंने आसपास खबर की और पुलिस को बुलाया, पुलिस ने आकर सीसीटीवी फुटेज देखे हैं, लेकिन हेलमेट लगा होने से शातिर बदमाश को पहचानना मुश्किल हो रहा है। घटना में बुजुर्ग को सोने की चेन और अंगूठी मिलाकर करीब दो लाख रुपए की चपत लगी है। ठगे गये उमाशंकर गुप्ता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।