भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समिति में बनाई गुड्डन पांडेय ने जगह, नर्मदापुरम जिले से इकलौता नाम चयनित..

इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समिति में नर्मदापुरम जिले से इकलौते कांग्रेस नेता शिवाकांत पांडेय को जगह मिली है। एआईसीसी में गुड्डन पांडेय की जगह बनना उनकी प्रभावी राजनीतिक पकड़ को प्रदर्शित करता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समाजसेवी उद्योगपति शिवाकांत गुड्डन पांडेय को एआईसीसी सदस्य मनोनीत किए जाने पर उनके मित्रों औऱ शुभचिन्तकों में खुशी की लहर है। उनके एआईसीसी सदस्य बनने पर कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल, नगर अध्यक्ष पंकज दादा राठौर, ओम सेन, धर्मदास मिहानी, अर्जुन ठाकुर, हरिनारायण थापक, अजय शुक्ला, मौनी चंद्रवंशी, अखिलेश पटेल चुन्ना, रजनीकांत सोनकर, मुन्ना सिद्दीक, नरेश चौहान, राकेश चंदेले, भोलाराम कलोसिया, प्रदीप पहलवान, अनिल बस्तरवार, भारतभूषण दीवान, संतोष तिवारी,मयूर जयसवाल, मुकेश गांधी, गोल्डी बेस, प्रतीक मालवीय, राजेंद्र मालवीय, सूर्यकांत त्रिपाठी, सुरेंद्र सोनकर, डॉ रमेश नामदेव, अनिल रैकवार, रवि अग्रवाल, संतोष चौरे, हरीश अग्रवाल, कन्हैया गोस्वामी, प्रवीण गांधी, आजाद ठाकुर, नीलम गांधी माधवी मिश्रा, साधना दुबे, संध्या बस्तरवार आशा सोनी, समीना शाह, विकास जैन, अर्जुन भोला, अमल सरकार, राजीव यादव, सत्यम यादव, प्रकाश पहलवान, किशोर मैना, दीपक नायडू, देवी मालवीय, द्वारका प्रसाद, नारायण गौर, गौरव दुबे, राजेश घारू, यूनिस पठान कैलाश नवलानी, शैलेंद्र पाली, प्रदीप साहू, हरि पटेल, कमलेश बाथरे आदि ने उन्हें बधाई दी एवं वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया।