जिला प्रशासन के पास पहुंचा सोनसांवरी नाले में पुल निर्माण का मामला, शिकायतकर्ता बोले नाले में हो रहा अतिक्रमण, बारिश में बनेगी बाढ़ की स्तिथि

इटारसी। सोनासांवरी पुल के पास सिद्ध बाबा मंदिर के समीप नाले पर पुल निर्माण हो रहा है। इस पुल निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्षद संजय ठाकुर और नर्मदापुरम निवासी देवेन्द्र पटेल ने एसडीएम और कलेक्टर को शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं ने निर्माण कार्य को नाले पर अतिक्रमण बताया है वहीं नाला निर्माता ने निर्माण को अनुमति लेकर किया जा रहा निर्माण कार्य बताया है। आवेदक संजय ठाकुर और देवेंद्र पटेल ने लिखित शिकायत में कहा है कि इटारसी नगरपालिका सीमा के पास सोनासांवरी मार्ग पर सिद्धबाबा के पास सोनासांवरी पुल के समीप नाले के पानी के बहाव को बदलकर राजस्व के नाले पर पुल का निर्माण बिना किसी सक्षम अनुमति के किया जा रहा है। इस विशाल नाले से इंडस्ट्रीयल एरिया का गन्दा पानी सहित शहर के समस्त वार्डों की कॉलोनियों का पानी भी नाले से होकर जाता है। इस नाले के बहाव को नाला निर्माता द्वारा बदलकर पुल का निर्माण कराया जा रहा है, उक्त नाला निर्माण होने से बारिश के समय कालोनियों के साथ ही ग्राम सोनासांवरी एवं अन्य शहरी रहवासी क्षेत्र में पानी भर जाएगा जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की संभावना है। पूर्व में भी वर्धमान कॉलेज के संस्थापक द्वारा कॉलेज भवन के बाजू में नाले को पूरकर नाले के अंदर कालम बनाकर और बड़े-बड़े खम्बे गड़ाकर विशाल शेड का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार हॉस्टल का निर्माण भी नियमों को ताक पर रखकर बिना अनुमति के नाले से सटकर कराया है जबकि निर्माण नाले से 15 मीटर दूर होना चाहिए। निवेदन है कि उक्त निर्माण कार्य को रोकने की कार्रवाई करने की कृपा करें। साथ ही जो पूर्व में अवैध निर्माण किया गया है उसकी भी जांच की जाये। वहीं इस मामले में नाला निर्माण करा रहे प्राशु जैन का कहना है कि उक्त नाला सोनासांवरी पंचायत सीमा में आता है और पंचायत की अनुमति उनके पास है। नाले पर कोई अवैध निर्माण नहीं किया जा रहा है बल्कि नाले पर पुल बनाकर उसे व्यवस्थित किया जा रहा है जिससे हम हमारी जमीन पर भी पहुंच सके और नाले का बहाव भी बाधित ना हो। ये पूरा निर्माण कार्य हम अपने खर्च से कर रहे हैं। इस मामले में सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि उक्त नाला पंचायत का क्षेत्र है इसमें नाले पर पुल बनाने की अनुमति नपा ने जारी नही की है।