भीलाखेड़ी पंचायत भवन में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 200 ग्रामीणों ने कराई जांच..

इटारसी। राहत वेलफेयर सोसाइटी फॉर वूमेन एंड चिल्ड्रन संस्था द्वारा ग्राम भीलाखेड़ी पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण मधुमेह शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर रिचा सोनी व डेलसी बेस्टिन ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें ग्रामीण अंचल के लगभग 200 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच प्रशिक्षण कराया। जांच में 50 लोगों की शुगर ठीक नहीं आई तो उन्हें डॉक्टर द्वारा समझाइश दी गई एवं 20 लोगों के दांतो में सड़न पाई गई। इन मरीजों को डॉक्टर रिचा सोनी द्वारा निशुल्क दवाई बांटी गई। इस अवसर पर राहत वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम उपस्थित थी। संस्था की अध्यक्ष निदा फरहीन ने सभी ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया। इस शिविर में अजय सिंह, परवेज अल्वी, डेलसी वेस्टिन, मंजू आर्य, प्रमिला डोंगरे, रिशिका मेहरा ,अनिता मालवीय, अभिनव सोनी, रितिका नायक, सृष्टि नायक ,शिवानी डोंगरे ,दुर्गा प्रजापति , ज्योति उईके व संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे। संस्था अध्यक्ष निदा फरहीन ने कहा कि आगे भी संस्था द्वारा इस तरीके के आयोजन किए जाएंगे।