वार्डो में निर्माण कार्यों और स्वच्छता की स्थिति चेक करने निकली सीएमओ, जनता से लिया फीडबैक..

इटारसी। नगरपालिका परिषद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले  विभिन्न वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकलीं। सीएमओ ने स्वच्छता निरीक्षक के साथ वार्ड 18, 19 एवं वार्ड 29 में नाली निर्माण का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था भी नज़दीक से देखी।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने वार्डवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के विषय में जानकारी देते हुए जनता से अपील की है कि जनता स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शहर को स्वच्छता में अव्वल लाने में सहयोग करे। अपना सकारात्मक फीडबैक दें। उन्होंने कहा कि वार्ड में आ रहे कचरा वाहनों में ही कचरा डालें, खाली प्लाट, सड़कों और गलियों में कचरा डालकर उन्हें गंदा न करें। सीएमओ को निरीक्षण के दौरान जनता ने कुछ समस्याएं भी बताई जिन्हें सीएमओ ने ध्यान से सुना और शिकायतें दूर  करने के निर्देश स्वच्छता अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत का निवारण त्वरित गति से किया जाए। उन्होंने नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें।