ग्राम पंचायत तारारोड़ा-धोखेड़ा में विकास यात्रा का भव्य स्वागत,विधायक ने गिनाई मप्र सरकार की जनहितैषी योजनाएं

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है यह विकास यात्रा विधानसभा के हर ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच रही है ताकि जनता को भारतीय जनता पार्टी कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से परिचित त कराया जा सके। इसी कड़ी में यह विकास यात्रा ग्राम पंचायत तारारोड़ा में भी पहुंची। यह यात्रा विधायक विजयपाल सिंह के नेतृत्व में पंचायत पहुंची। विकास यात्रा में जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चोकसे, उपाध्यक्ष मंजू नीलेन्द्र पटेल, ज़िला पंचायत में सांसद प्रतिनिधि भगवती चौरे, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल,  जनपद सदस्य बंदना सगोरिया, सरपंच प्रीति भगवानदास पटेल, जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इस अवसर पर आयोजित सभा मे विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना और योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित करना विकास यात्रा का उद्देश्य है। हर क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं। मरीजों को बेहतर और समुचित उपचार मिले, इसके लिये बड़ी संख्या में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं। अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। विधायक  ने लोगों से अपील की कि शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएँ। संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। चिन्हित स्थानों पर दिव्यांग शिविर आयोजित हो रहे हैं। पात्र हितग्राही मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना में आवेदन दें। हितग्राही शिविरों का लाभ उठाएँ। विधायक सिंह ने कहा  कि राज्य सरकार अपनी जन-कल्याणकारी योजना विकास यात्रा के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है। यात्रा के माध्यम से वंचित वर्ग के व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुँचाया जा रहा है।