नर्मदापुरम। जिले के नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र स्थित किशनपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की सूरत जल्द ही बदलना शुरू हो जाएगी किशनपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के लिए 3 करोड़ 40 लाख की राशि मूलभूत सुविधाओं को जुटाने के लिए खर्च की जाएगी। इंडस्ट्रियल एरिया में किए जाने वाले विकास कार्यों का नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने भूमि पूजन किया। उल्लेखनीय है कि चारों विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा निरंतर और सुचारू रूप से जारी है। सोमवार को विधानसभा नर्मदापुरम अंतर्गत विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में विकास यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। विकास यात्रा के दौरान विधायक डॉ शर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र, किशनपुरा नर्मदापुरम में 3.44 करोड़ की लागत के अधोसंरचना विकास जिसमें सड़क पुर्ननिर्माण एवं नाली निर्माण सम्बंधी कार्य का भूमिपूजन करते हुए विकास यात्रा को बदलाव का माध्यम बताया। किशनपुरा औद्योगिक क्षेत्र में कुल स्वीकृत राशि 344.45 लाख रुपये का विकास कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि विकास कार्य पूर्ण होने के उपरांत उद्योगपतियों को परिवहन में होने वाली परेशानी दूर हो जायेगी। साथ ही वर्षा के समय होने वाली जल भराव की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। इससे औद्योगिक विकास में आ रही बाधा का समाधान होगा और विकास को गति मिल सकेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, माया नरोलिया, महेन्द्र तिवारी, महेंद्र यादव, वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद, लघु उद्योग संघ किशनपुरा के कार्यकारी अध्यक्ष, सचिव, उद्योगपति एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नर्मदापुरम के महाप्रबंधक कैलाश माल एवं अन्य अधिकारी व म.प्र. लघु उद्योग निगम भोपाल के अधिकारी उपस्थित रहे।