नर्मदापुरम। सोहागपुर विधानसभा के विकासखंड माखननगर के ग्राम गोल, बहारपुर, सिलारीकलां, चौराहेट, उमरखेड़ी, सतवासा, झालसर गौंड, सांगाखेड़ाखुर्द में विकास यात्रा पहुंची। इस गांवों में सभा के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किये गए काम गिनाकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया गया।। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना और योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित करना विकास यात्रा का उद्देश्य है। हर क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं। मरीजों को बेहतर और समुचित उपचार मिले, इसके लिये बड़ी संख्या में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं। अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। विधायक ने लोगों से अपील की कि शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएँ। संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। चिन्हित स्थानों पर दिव्यांग शिविर आयोजित हो रहे हैं। पात्र हितग्राही मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना में आवेदन दें। हितग्राही शिविरों का लाभ उठाएँ। विधायक सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अपनी जन-कल्याणकारी योजना विकास यात्रा के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है। यात्रा के माध्यम से वंचित वर्ग के व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुँचाया जा रहा है। इन योजनाओं पर रखा फोकस विकास यात्रा में हर घर में नल से जल, बिजली की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड, आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास, किसानों को सहूलियतें, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, पी.एम. स्ट्रीट वेंडर्स, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति और लाड़ली लक्ष्मी में स्वीकृति जारी करना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता, प्रधानमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण, छह वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित निरूशक्तजन के लिए सहायता अनुदान, राष्ट्रीय परिवार सहायता, किसान क्रेडिट कार्ड और मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, नामांतरण प्रकरणों का निराकरण, बँटवारा प्रकरणों का निराकरण, निशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, अटल पेंशन, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, निशक्त छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस, निर्वाह भत्ता, परिवहन भत्ता योजना, जाति प्रमाण-पत्र, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, सीमांकन, मछुआ क्रेडिट कार्ड, दिव्यांग छात्रवृत्ति, नक्शा शुद्धिकरण और आहार अनुदान योजना पर फोकस किया गया। यह रहे विकास यात्रा में मौजूद विकास यात्रा में निकलेश चतुर्वेदी जिला महामंत्री, राजेश चौधरी जिला उपाध्यक्ष, डालचन्द मीना, सावित्री बाई परनामे अध्यक्ष जनपद पंचायत, सत्यनारायण परासर, मनीष चतुर्वेदी मण्डल अध्यक्ष, विपिन यादव मंडल अध्यक्ष, गिरराज पटेल, आकाश तिवारी, बलराम यादव, साहब पटेल, लालचंद यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, भगवानदास यादव जनपद सदस्य, राजीव यादव जनपद सदस्य, इंदल सिंह पटेल जनपद सदस्य, कृष्ण कुमार झा सरपंच संघ अध्यक्ष, चेतन मीना सरपंच, बाबू चौधरी, दयाराम पटेल, जयजीय राजपूत, गोलू राजपूत, हरि राजपूत, माखन सिंह, जगदीश शर्मा, ब्रज मीना, राघव पटेल, नरेन्द्र कुशवाहा, योगेश मालवीय, नरेंद्र देशमुख जन अभियान परिषद, सुरेश यादव, शक्ति भदौरिया, सुमेर सिंह, माखन चौरे, कमल कीर कोदू लाल, रमेश चौधरी, छगन लाल पटेल, घासीराम चौधरी, निरपत सिंह पटेल, रामेश्वर पटेल, संतोष चौधरी, इंदल सिंह पटेल जनपद सदस्य, राजा बाई उमेश पटेल सरपंच सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे