42 दिन के अंदर दूसरे चर्च को किया टारगेट, तनाव बढ़ने से गर्माया माहौल, पुलिस ने संभाली स्तिथि..

इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला के ग्राम सुखतवा में अज्ञात लोगों ने क्रिश्चियन समुदाय के एक चर्च में आग लगा दी। घटनास्थल पर ही एक दीवार पर भगवान राम का नाम भी लिखा गया था। इस घटना को धार्मिक उन्माद फैलाने की मंशा से अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, केसला थाना प्रभारी आशीष पवार समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जानकारी के अनुसार पिछले रविवार सामूहिक प्रार्थना करने के बाद क्रिश्चियन समुदाय के अनुयायी चर्च में ताला डालकर चले गए थे। दूसरे दिन प्रार्थना के लिए लोग पहुंचे तो यह देखकर हक्‍के-बक्‍के रह गए कि चर्च की खिड़की की जाली टूटी हुई है। उन्‍होंने अंदर देखा तो दीवार पर एक जगह ऑयल पेंट से एक जगह राम लिखा हुआ था, वही चर्च में आग लगाने का प्रयास भी किया गया था। इससे पहले इटारसी की मिशनखेड़ा चर्च में भी धार्मिक ग्रंथ को जलाकर चर्च में आग लगाने का मामला सामने आया था, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी लेकिन आज तक इस मामले में आरोपों का पर्दाफाश नहीं हो सका।
एसपी डॉ गुरुकरण सिंह ने बताया कि इस प्रकरण की जांच गंभीरता से की जा रही है। इस घटना के पीछे जो लोग भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।