नगरपालिका के तकनीकी अधिकारी पर साइबर एफआईआर दर्ज करने थाने में हुई शिकायत, नपा गलियारे में मचा हड़कंप..

नर्मदापुरम प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाले के मामले में नगरपालिका के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी रमेशचंद्र शुक्ला का नाम पहले भी उछल चुका है। अब एक बार फिर नंपा के वरिष्ठ अधिकारी के नाम की चर्चा नंपा के गलियारे में हो रही है। इस अधिकारी के विरूध्द साइबर अपराध प्रकरण दर्ज करने कोतवाली थाने में शिकायत होने से नंपा के गलियारे में कानाफूसी चालू हो गई है। यह शिकायत नारायण नगर निवासी सीताशरण पांडे ने दर्ज कराई है। नपा सहायक यंत्री रमेशचंद्र शुक्ला पर साइबर अपराध की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग भी की है। यह हुई है शिकायत शिकायतकर्ता सीताशरण पांडे ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत नगर पालिका परिषद् नर्मदापुरम में आवास आवंटन में भ्रष्टाचार की प्रमाणिकता हेतु आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल पत्र दिनांक 14.06.2021 के अध्याधीन जांच अपर संचालक अध्यक्ष ओपी झा उपसंचालक सदस्य एवं राजीव गोस्वामी प्रभारी अधीक्षण यंत्री सदस्य सभी का दल गठित किया था। जांच दल द्वारा परीक्षण उपरांत दस्तावेज एवं चर्मचक्षु गवाहों के आधार पर दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को बिंदुवार प्रतिवेदित किया गया। जिसमे दोष, त्रुटि, गबन, कूटरचना आदि आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि की गई है। शिकायतकर्ता ने आवेदन में लिखा है कि बिन्दु क्रं. 4. 1 में 50 हजार रू. के अधिक भुगतान संबंधी जांच प्रतिवेदन में तत्कालीन संपर्क एवं संबंधित अमला पूर्णरूप से उत्तरदायी एवं दोषी है। पचास हजार रु. का अधिक भुगतान स्वत एवं स्वमेव प्रमाणित है। जिस पर शासकीय धनराशि के गबन का अपराध प्रमाणित है।। 3 करोड़ 53 लाख से ज्यादा का अनियमित भुगतान का हवाला दिया। इसके अलावा बिन्दु क्रं 05 में लगभग 200 फाइले गायब होने के मामले में जांच अंतर्गत नस्तियों की अनुपलब्धता अपात्रता को पात्रता निर्धारित कर 3 करोड़ 53 लाख 92 हजार की राशि का अनियमित भुगतान प्रमाणित है। जिस हेतु संलग्न एवं संबंधित प्रशासनिक अमला पूर्णरूपेण दोषी है। लिखित शिकायती आवेदन में पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत तत्कालीन सहायक यंत्री शुक्ला ने अपनी पदस्थी कार्यकाल के दौरान अपनी उपस्थिति / पदीय गरिमा दूषित एवं कलंकितफर्जी आईडी निर्मित कर लगभग एक करोड़ रु से अधिक राशि को मूल प्रक्रिया से हटकर भ्रष्टाचारी लोलुपता के मार्ग से डकार गये। इनके द्वारा किसी वृन्दावन निवासी कटनी का मो. नं. 6266699675 के अध्याधीन प्रीति पर्ते अभिलिखित कर एवं स्वयं रमेश चंद्र शुक्ला द्वारा स्वयं के मो. नं. 9425012282 पर किसी विनोद रावत लेखापाल के नाम फर्जी आईडी बनाकर करोड़ों रु. का भुगतान पीएफडब्ल्यूएस के अंतर्गत पर्दे के पीछे से आहरित कर दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के अंतर्गत साइबर अपराध का कृत्य किया है। अतः सहायक यंत्री रमेश चंद्र शुक्ला के विरूध्द वर्ष 2016 से 2019 के मध्य प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हुए भ्रष्टाचार के अपराध कर न्यायाधीन करने सीताशरण पांडे ने थाने में दस्तावेजों के साथ लिखित शिकायत की है। इनका कहना है जो बातें कही जा रही हैं उनमें कहीं कोई सत्यता नहीं है। इसकी जांच पहले ही हो चुकी है। हमारे कार्यकाल का हवाला देकर हमारा नाम लिया जा रहा है तो हम यही कहेंगे कि कार्यकाल ना देखें बल्कि जिसने उक्त कार्य किया है वे देखें।। आरसी शुक्ला, मौजूदा कार्यपालन यंत्री नपा नर्मदापुरम। अभी शिकायती आवेदन आया है। आवेदन की जांच के बाद ही कुछ टिप्पणी की जा सकेगी। विक्रम रजक, थाना प्रभारी कोतवाली